Punjab News: पंजाब पुलिस अपने काम को लेकर किस कदर दृढ़संकल्प है यह बताने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि हर दिन उन लोगों पर शिकंजा कसा रहा है जो राज्य में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस सबके बीच डीजीपी पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x के जरिए एक बार फिर लोगों को खास जानकारी दी है जहां बताया गया है कि इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज पर पंजाब पुलिस ने राज्य से नशीली दवाओं को खत्म करने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि की। आइए जानते हैं Punjab News और क्या कहा पुलिस ने।
इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग्स एब्यूज पर फिर दृढ़ संकल्प लिए पंजाब पुलिस
Punjab Police India की तरफ से एक पोस्ट किया गया जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, “इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग्स एब्यूज एंड अवैध तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस ने राज्य से नशीली दवाओं को खत्म करने के अपने दृढ़ संकल्प की पुष्टि की। आइए हम सब मिलकर नशा मुक्त पंजाब बनाएं। इसके अलावा #के साथ दृढ़ संकल्प को लोगों के साथ दिखाते हुए नजर आए।
पंजाब पुलिस ने समर्थन देने वाले नागरिकों को कहा धन्यवाद
वहीं इस पोस्ट को DGP Punjab ने शेयर करते हुए लिखा इंटरनेशनल डे अगेंस्ट ड्रग एब्यूज पर पंजाब पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ अपनी निरंतर लड़ाई की पुष्टि की। तस्करों पर नकेल कसने से लेकर आपूर्ति श्रृंखलाओं को खत्म करने और पुनर्वास का समर्थन करने तक हमारा मिशन युद्ध नाशियान विरुद्ध केवल एक प्रवर्तन अभियान नहीं है यह एक जन आंदोलन है। हम उन नागरिकों से बढ़ते समर्थन से प्रोत्साहित हैं जो हमारे साथ खड़े हैं। नशीली दवाओं की गतिविधि की रिपोर्ट कर रहे हैं और जागरूकता फैला रहे हैं। हम सब मिलकर एक सुरक्षित स्वस्थ और ड्रग्स फ्री पंजाब बना रहे हैं।
पंजाब पुलिस का ड्रग फ्री पंजाब बनाने की घोषणा निश्चित तौर पर के काम को लेकर जब्बे को बयां करने के लिए काफी है जो नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर है।