Punjab News: पंजाब पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान से ठीक पहले बड़ी कार्रवाई कर दी है। पंजाब (Punjab News) पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बॉर्डर पार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में हेरोइन और कई अवैध हथियार बरामदग हुए हैं। पंजाब पुलिस (Punjab Police) का कहना है कि मतदान से ठीक पहले हुई कार्रवाई से राज्य को बड़ी साजिश से बचाने का काम किया गया है।
Punjab News- बॉर्डर पार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़!
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 अलग-अलग अभियानों में सीमा पार नार्को तस्करी और हथियार कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार व्यक्ति भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का उपयोग करने के लिए पाकिस्तान स्थित गुर्गों के संपर्क में थे। पुलिस का कहना है कि आगामी समय में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
पंजाब पुलिस ने बरामद किए हेरोइन और अवैध हथियार
पंजाब पुलिस की अमृतसर ग्रामीण यूनिट ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन और अवैध हथियार बरामद किए हैं। डीजीपी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक अवैध हथियार में 3 ग्लॉक पिस्तौल और 1 .32 बोर पिस्टल शामिल है। वहीं बरामद किए गए हेरोइन की मात्रा 3.97 किलोग्राम बताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जांच की जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में गहनता से जांच कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।






