Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है। इसी कड़ी मे्ं पंजाब पुलिस को अब तक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सूबे में युद्ध नाशियां विरुद्ध अभियान के तहत 77वें दिन तक कई छापे मारे जा चुके हैं। पंजाब पुलिस ने युद्ध नशे के खिलाफ अभियान पर बड़ी जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया है कि इस अभियान के तहत अभी तक कई ड्रग तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
Punjab News: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नशे के खिलाफ युद्ध अभियान की सूचना देते हुए पंजाब पुलिस ने एक्स यानी ट्विटर पर लिखा, ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध, दिन 77: ड्रग्स के खिलाफ युद्ध तेज हुआ – पंजाब भर में 516 छापे! 250 ड्रग तस्कर गिरफ्तार (कुल: 77 दिनों में 11,746) 117 एफआईआर दर्ज, 2.5 किलो हेरोइन, 19 क्विंटल पोस्त की भूसी और ₹46 लाख ड्रग मनी जब्त। 102 अधिकारियों के नेतृत्व में 1,800 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 250 से अधिक टीमों ने 590 संदिग्धों की जांच की। 93 व्यक्तियों को नशा मुक्ति उपचार के लिए भेजा गया। ड्रग तस्करों की गुमनाम रूप से रिपोर्ट करें: 9779100200।’
सीएम भगवंत मान ने नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा किया
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीते दिन प्रदेश की पिछली सरकारों को जमकर कोसा। सीएम मान ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘पिछली दोनों सरकारों ने लोगों को पार्टीबाज़ी में उलझा कर पंजाब को नशे की दलदल में धकेल दिया। लेकिन हमने पंजाब के लोगों के बीच जाकर नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा किया। नशे के खिलाफ पंजाब की इस साझा लड़ाई में पार्टीबाज़ी से ऊपर उठकर सभी पंजाबी अपना योगदान दे रहे हैं।’
उधर, सीएम मान ने शनिवार को गांव नारंगवाल ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम की ऐतिहासिक शुरुआत की है। मान ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब मेरे पास इस गांव की एक वीडियो आई, जिसमें एक महिला नशा तस्कर ने गांव के सरपंच को नशा बेचने की चुनौती दी थी। मैंने खुद सरपंच साहब से फोन पर बात की और SSP को JCB के साथ भेजा। रातों-रात एक्शन लेते हुए नशा तस्कर को जेल भेजा गया और उसके घर पर बुलडोज़र चलाया।’