बुधवार, अक्टूबर 9, 2024
होमदेश & राज्यपंजाबPunjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री ने रखी शूटिंग रेंज की नींव,...

Punjab News: पंजाब के शिक्षा मंत्री ने रखी शूटिंग रेंज की नींव, अब सरकारी स्कूलों में भी मिलेगा हॉकी टर्फ, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाओं का लाभ

Date:

Related stories

पंजाब में CM Bhagwant Mann ने बदली शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर! छात्रों को दाखिला के साथ मिल रही मुफ्त बस सेवा और Wi-Fi

CM Bhagwant Mann: पंजाब में वर्ष 2022 के बाद शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर तेजी से बदली है। दरअसल 2022 में हुए विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए पंजाब में सरकार बनाई थी।

धान की खरीद को लेकर CM Bhagwant Mann की आढ़ती यूनियन के साथ अहम बैठक! हुए कई प्रमुख ऐलान; पढ़ें रिपोर्ट

CM Bhagwant Mann: पंजाब में धान की खरीदारी (Procurement of Paddy) को लेकर भगवंत मान की सरकार बेहद सजग है। जानकारी के मुताबिक आज फिर एक बार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस क्रम में बड़ा कदम उठाते हुए आढ़ती यूनियन के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की है।

Punjab News: जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। तब से राज्य में शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाने और जनता तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब का काफी विकास हो रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने शूटिंग रेंज की रखी नींव रखी है। इसका लाभ अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उठा सकेंगे। पंजाब के सरकारी स्कूलों में अब शूटिंग रेंज, हॉकी टर्फ, स्विमिंग पूल और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लोदीपुर के सरकारी स्कूल को दी बड़ी सौगत

इसकी जानकारी पंजाब सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट AAP Punjab पर भी दी है। जिसमें लिखा है कि, “शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने लोदीपुर स्थित सरकारी आदर्श एसएससी स्कूल में पहली शूटिंग रेंज की आधारशिला रखी “सरकारी स्कूलों में शूटिंग रेंज, हॉकी टर्फ, स्विमिंग पूल और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी”।

सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेंगी बड़ी सुविधाएं

शिक्षा मंत्री ने श्री आनंदपुर साहिब के लोदीपुर में सरकारी आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली शूटिंग रेंज की आधारशिला रखकर इस खास सुविधा की शुरुआत की है। आज से पहले इस तरह की सुविधाओं का लाभ आर्थिक रुप से मजबूत लोग या फिर बड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ही उठा सकते थे, लेकिन पंजाब सरकार ने अब ये सुविधाएं सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खोल दी हैं। लोदीपुर में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान, फुटबॉल एस्ट्रो टर्फ मैदान और तैराकी पूल बनाने की तैयारी चल रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories