Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशPunjab News: Diwali से पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता! सेन्सेशनल मर्डर...

Punjab News: Diwali से पहले पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता! सेन्सेशनल मर्डर केस में शामिल दो शूटर्स को Lucknow से धर दबोचा

Date:

Related stories

Punjab News: 31 अक्टूबर को देश के विभिन्न हिस्सों में प्रकाश पर्व दिवाली (Diwali) मनाया जाएगा। उससे पूर्व विभिन्न राज्यों का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड पर है। एहतियात के तौर पर प्रशासन से जुड़े अधिकारी गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पंजाब पुलिस (Punjab Police) भी इस दिशा में बेहद सक्रिय है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के निर्देश पर पंजाब पुलिस के जवान लोगों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए लगातार ग्राउंड पर हैं।

दिवाली से ठीक पहले इसी क्रम में पंजाब (Punjab News) पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस (UP Police) के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में दो शूटर्स (पंजाब सिंह और विक्रमजीत उर्फ विक्की) को लखनऊ (Lucknow) से धर दबोचा है। दोनों कुख्यात शूटर्स सेन्सेशनल मर्डर केस में शामिल रहे हैं। पुलिस का दावा है कि दोनों मिलकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। ऐसे में कुख्यात शूटरों की गिरफ्तारी के बाद एक खतरा टल चुका है।

Punjab News- पुलिस की पकड़ में आए दो कुख्यात शूटर

पंजाब पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीजीपी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के अनुसार “पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में लखनऊ से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम पंजाब सिंह और विक्रमजीत उर्फ विक्की बताए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों सनसनीखेज हत्याओं से जुड़े अलग-अलग मामलों में वांछित थे। इसके अतिरिक्त दोनों वांछितों का व्यापक आपराधिक इतिहास है। उनके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले में प्राथमिकी दर्ज है और कथित तौर पर उनके विदेशी-आधारित गैंगस्टरों के निर्देश पर काम करने का दावा भी किया जा रहा है।

Diwali से पहले अलर्ट मोड पर पंजाब पुलिस

पंजाब पुलिस, दिवाली (Diwali) पर्व से पहले अलर्ट मोड में नजर आ रही है। पंजाब शासन और पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जवान राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पैदल गश्त कर रहे हैं। सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। आतिशबाजी से जुड़े वस्तुओं की गहन जांच की जा रही है। ये सारे कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं ताकि पंजाबवासी सुरक्षित माहौल में दिवाली पर्व को धूम-धाम से मना सकें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories