Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यपंजाबPunjab News: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में आगे बढ़ रही पंजाब की...

Punjab News: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में आगे बढ़ रही पंजाब की बिजली व्यवस्था, आकड़ों से समझें

Date:

Related stories

Punjab News: आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब का लगातार विकास हो रहा है. रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में पंजाब में बिजली का उत्पादन काफी बढ़ रहा है. राज्य की स्थिति ऊर्जा के क्षेत्र में मजबूत हो रही है.Chief Minister Bhagwant Mann के नेतृत्व में ऊर्जा मंत्री Harbhajan Singh ETO पंजाब का विकास कर रहे हैं. इसकी जानकारी AAP Punjab ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर दी है. जिसमें आंकड़ों के द्वारा ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे विकास को दिखाया गया है.

पंजाब की बिजली व्यवस्था सुधार के साथ बढ़ रही आगे

आप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी गई जानकारी में लिखा है कि, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पंजाब 2024 में आगे बढ़ा है.

1-ऐतिहासिक: गोइंदवाल प्लांट जिसका नाम तीसरे गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया. 1080 करोड़, प्रति वर्ष 350 करोड़ रुपये की बचत हुई.

2-पछवारा कोयला खदान: FY24 में 50.84 LMT कोयला वितरित, रुपये की बचत। 593 करोड़; 2022 से कुल बचत 1000 करोड़ रुपये।

3-ट्रांसमिशन: क्षमता को बढ़ाकर 9800 मेगावाट (2022 से +37%) किया गया।

4-हरित ऊर्जा: कम दरों पर 1454 मेगावाट सौर और 900 मेगावाट हाइब्रिड बिजली के लिए समझौते।

5-मुफ़्त बिजली: 90% घरेलू उपभोक्ताओं के लिए द्विमासिक 600 यूनिट।


6-एचआर ग्रोथ: 2024 में 1351 भर्तियां; 2022 से कुल 6498। वितरण उन्नयन के लिए 9,563 करोड़ रुपये स्वीकृत।

CM Mann के नेतृत्व में Punjab का हो रहा विकास

पंजाब आम आदमी पार्टी की तरफ से इन आंकड़ों को 29 दिसंबर 2024 को सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर अपलोड किया गया था. इस पोस्ट में आंकड़ों के जरिए राज्य में हो रहे ऊर्जा के विकास के कार्यों को दिखाया गया है. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, काफी तेजी राज्य में बिजली की व्यवस्था में सुधार हो रहा है और पंजाब का विकास हो रहा है.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories