शनिवार, सितम्बर 7, 2024
होमदेश & राज्यPunjab News: इस दिन से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ 'खेदां वतन...

Punjab News: इस दिन से शुरू होगा खेलों का महाकुंभ ‘खेदां वतन पंजाब’ का सीजन 3, मान सरकार ने लॉन्च किए टीशर्ट और लोगो

Date:

Related stories

Punjab News: किसानों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार! CM Mann के अहम आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान किसानों के हितों की रक्षा को लेकर हर वक्त प्रतिबद्ध नजर आते हैं। सीएम मान खुले मंचों से किसानों के हित में फैसले लेने और उन पर अमल करने की बात करते हैं।

Punjab News: शिक्षा के क्षेत्र में ‘मान सरकार’ का बड़ा फैसला, अध्यापकों की आरजी ड्यूटी को लेकर जारी हुए ये अहम आदेश

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव कर सुविधाओं को और बेहतर करने की कोशिश कर रही है।

Punjab News: पंजाब में खेलों का महाकुंभ ‘खेदां वतन पंजाब’ 2024 सीजन 3 की शुरुआत होने जा रही है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है और इस मौके पर पंजाब में खेलों का महाकुंभ लगने वाला है। इसके लिए खुद पंजाब के सीएम भगवंत मान टीशर्ट और लोग लॉन्च करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर तमाम झलक शेयर कर खुद इसकी जानकारी देते हुए आइए मान ने लोगों से कुछ खास बातें कही है। आईए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

युवाओं को पर्टिसिपेट करने की सीएम मान ने की अपील

जहां तक इन तस्वीरों की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि व्हाइट टी-शर्ट की झलक दिखाते हुए खुद सीएम मान नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों के साथ-साथ टीशर्ट की झलक दिखाई है जो 2024 सीजन 3 में होने वाला है। सीएम मान के अनुसार इस बार 37 खेलों का आयोजन किया जाएगा और विजेताओं के लिए 9 करोड रुपए से अधिक की नगद पुरस्कार राशि रखी गई है। इसके साथ ही सीएम मान ने अधिक से अधिक युवाओं को इसमें भाग लेने की अपील की है।

युवाओं को टैलेंट दिखाने का है मौका

तस्वीरों को शेयर करते हुए सीएम मान ने लिखा, “पंजाब में खेलों का महाकुंभ ‘खेदां वतन पंजाब 2024-सीजन 3’ शुरू होने जा रहा है… हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। संगरूर द हीरोज स्टेडियम की शुरुआत संगरूर से होगी… आज खेलों की मातृभूमि पंजाब की टी-शर्ट और लोगो लॉन्च किए गए… इस बार कुल 37 खेलों में 9 आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं होंगी और विजेताओं को 9 करोड़ रुपये से अधिक की नकद पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी… मैं युवाओं से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक भाग लें…।” निश्चित तौर पर खेल में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार मौका है कि वह अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हैं। पंजाब सरकार युवाओं के टैलेंट को निखारने में अग्रसर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories