Home ख़ास खबरें Punjab News: ‘ईश्वर भक्ति के प्रतीक…’ सातवें गुरु श्री हर राय जी...

Punjab News: ‘ईश्वर भक्ति के प्रतीक…’ सातवें गुरु श्री हर राय जी की जयंती पर CM Mann ने दी बधाई, कहीं ये बात

Punjab News: सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहब जी को याद करते दिखे सीएम मान, सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर कहीं ये बात।

0
Punjab News
Photo Credit- Screen Grab From X @BhagwantMann Punjab News

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नजर आए। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को कोटि-कोटि बधाई देते दिखे। करुणा और ज्ञान की प्रतिमूर्ति कहते हुए Shri Har Rai Ji की जयंती पर उन्हें विशेषतः याद कर मुख्यमंत्री मान उन्हें संत चरित्र और ईश्वर भक्ति के प्रतीक कहते हुए नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस खास दिन पर उन्हें याद करते हुए दिखे और श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए नजर आए। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने।

Punjab News में CM Mann ने सातवें गुरु Shri Har Rai Ji को लेकर किया स्पेशल पोस्ट

सीएम भगवंत मान ने x पर एक पोस्ट में श्री गुरु हर राय जी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैपश्न में लिखा, “करुणा और ज्ञान की प्रतिमूर्ति सातवें गुरु Shri Har Rai Ji के जयंती पर सभी श्रद्धालुओं को कोटि-कोटि बधाई। गुरु साहिब जी बचपन से ही संत चरित्र और ईश्वर भक्ति के प्रतीक थे। उनके इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। खास दिन पर सीएम भगवंत मान को भी सोशल मीडिया यूजर्स से शुभकामनाएं मिल रही है।

Punjab News में जानें कौन हैं सातवें गुरु श्री गुरु हर राय जी जिन्हें सीएम मान करते दिखे याद

गौरतलब है कि 10 फरवरी 2025 को सिखों के सातवें गुरु श्री गुरु हर राय साहब जी का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है।उन्हें उनकी करुणा, विनम्रता और सिख धर्म के संरक्षण के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है। श्री गुरु हर राय साहब जी को प्रकृति और जानवरों के लिए अटूट प्यार और हमेशा जरूरतमंदों को मदद करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान बनाई है अपनी दयालुता और निस्वार्थ भाव के लिए वह दशकों तक श्रद्धालुओं के बीच याद किए जाएंगे। यही वजह है कि इस खास मौके पर CM Mann भी उन्हें विशेष श्रद्धांजलि देते हुए देखे हैं।

Exit mobile version