Home ख़ास खबरें पाकिस्तानी ISI का बैकअप और BKI की साजिश! Punjab Police की बड़ी...

पाकिस्तानी ISI का बैकअप और BKI की साजिश! Punjab Police की बड़ी कार्रवाई में नाकाम हुआ दुश्मनों का षडयंत्र; अब ऐसे कसी जाएगी नकेल

Punjab Police की एजीटीएफ यूनिट ने बड़े षडयंत्र का पर्दाफाश करते हुए BKI की साजिश को नाकाम कर दिया है।

Punjab Police
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: दुश्मनों के षडयंत्र को नाकाम करते हुए AGTF ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब पुलिस की इस खास यूनिट ने पाकिस्तानी आईएसआई से बैकअप पाने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल गिरोह को झटका दिया है। एजीटीएफ ने तरनतारन में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) प्राप्त किया जिसे लंबे संघर्ष के बाद निष्क्रिय किया जा सका। Punjab Police की इस कार्रवाई से दुश्मनों को तगड़ा झटका लगा है। एजीटीएफ ने BKI के संचालक हरविंदर रिंदा और आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश कर बड़ी अनहोनी होने से बचाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के तरनतारन के सिरहाली पुलिस थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू है।

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई में नाकाम हुआ दुश्मनों का षडयंत्र

पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के सदस्य हरविंदर रिंदा और पाकिस्तान की ISI द्वारा समर्थित आतंकवादी लखबीर उर्फ लांडा द्वारा रची साजिश को नाकाम किया है। AGTF ने खुफिया जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान चलाया और तरनतारन में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया। IED को सावधानीपूर्वक एक सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया है। Punjab Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्फोटक आयुध निपटान (EOD) टीम की मदद से IED निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने तरनतारन के थाना सिरहाली में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि दोषियों तक पहुंचा जा सके।

पंजाब पुलिस की अमृतसर कमिश्नरेट को बड़ी सफलता

एजीटीएफ के साथ Punjab Police की अमृतसर कमिश्नरेट को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा पार हथियारों की तस्करी में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 7 पिस्टल (PX5 9mm, Glock 9mm और .30 बोर सहित) की बरामदगी भी की गई है। Punjab Police के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के तार पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े हैं। यह नेटवर्क पंजाब में गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करता है।मामले की गंभीरता को देखते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत अमृतसर के छेहरटा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है, ताकि तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश कर नकेल कसी जा सके।

Exit mobile version