Home ख़ास खबरें नार्को मॉड्यूल तस्करों पर मान सरकार ने कसा शिकंजा! Punjab Police की...

नार्को मॉड्यूल तस्करों पर मान सरकार ने कसा शिकंजा! Punjab Police की गिरफ्त में खूंखार अपराधी, ग्रेनेड लॉबिंग से भी जुड़े तार

Punjab Police ने सीएम मान के निर्देशानुसार नार्को मॉड्यूल तस्करों पर फिर शिकंजा कसा है। पुलिस की SSOC यूनिट ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी अमृतसर के गुमटाला पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड लॉबिंग में भी शामिल थे।

0
Punjab Police
Picture Credit: गूगल - सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव (सांकेतिक तस्वीर)

Punjab Police: नशा मुक्त अभियान के तहत पंजाब में हो रही कार्रवाई के क्रम में एक और खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने एक नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान दो खूंखार अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। Punjab Police का कहना है कि ये दोनों अपराधी 9 जनवरी, 2025 को अमृतसर में गुमटाला पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड लॉबिंग में शामिल थे। इस प्रकरण में अग्रिम जांच कर कार्रवाई को रफ्तार दी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सीएम मान के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेने का ये क्रम जारी रहेगा।

Punjab Police की गिरफ्त में दो खूंखार अपराधी

डीजीपी पंजाब के आधिकारिक एक्स हैंडल से पंजाब पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी सांझा की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर ने एक नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान बग्गा सिंह निवासी सिरसा और पुस्करन सिंह निवासी अमृतसर ग्रामीण नामक दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों खूंखार अपराधी USA में रहने वाले हैप्पी पासिया और सरवन भोला के गुर्गे थे।

Punjab Police की गिरफ्त में आए यही अपराधी 9 जनवरी, 2025 को अमृतसर के गुमटाला पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड लॉबिंग में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी बग्गा सिंह, सरवन भोला का रिश्तेदार है। यहां उसी सरवन भोला की बात हो रही है जो तस्कर रणजीत सिंह का भाई है। तस्कर रणजीत फिलहाल 532 किलोग्राम हेरोइन मामले में बठिंडा जेल में बंद है।

पंजाब पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, अमृतसर ने नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। Punjab Police ने बरामदगी की सूची जारी कर बताया है कि अपराधियों के पास से एक हथगोला और 2 अत्याधुनिक पिस्टल मिला है। फिलहाल मामले की जांच गहनता से की जा रही है। पंजाब पुलिस का कहना है कि राज्य में संगठित अपराध को खत्म करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version