सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंअपराध के खिलाफ मान सरकार की सख्ती! Punjab Police की गिरफ्त में...

अपराध के खिलाफ मान सरकार की सख्ती! Punjab Police की गिरफ्त में वांछित अपराधी, कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या से जुड़े तार

Date:

Related stories

Punjab Police: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार संगठित अपराध के खिलाफ लगातार सख्त रवैया अपनाए हुए है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस ने शासन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस की CI-ASR यूनिट ने कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियान और सुखमीत सिंह की हत्या में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। Punjab Police की ओर से इस संबंध में व्यापक तौर पर जानकारी दी गई है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कैसे पंजाब पुलिस ने एक बड़े टार्गेट किलिंग को विफल कर दिया है।

Punjab Police की गिरफ्त में कई वांछित अपराधी

डीजीपी गौरव यादव के एक्स हैंडल से अहम जानकारी सांझा की गई है। पंजाब पुलिस का कहना है कि एक बड़ी सफलता में, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने कौशल चौधरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पंजाब में एक बड़ी टार्गेट किलिंग को विफल कर दिया गया है। Punjab Police की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पिछले 3 वर्षों से भाग रहे थे। वे सीधे तौर पर कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबियान और सुखमीत सिंह की हत्या में शामिल थे। वे सितंबर 2024 में राजस्थान के हाईवे किंग होटल पर अंधाधुंध गोलीबारी करने और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले मामले में भी आरोपी थे। पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने बरामद किए कई अत्याधुनिक हथियार

पुलिस की CI-ASR यूनिट ने इस पूरे प्रकरण में कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए हैं। बरामदगी में 6 अत्याधुनिक हथियार और 40 जिंदा कारतूस शामिल हैं। Punjab Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए PS SSOC, अमृतसर में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई का ये क्रम जारी रहेगा। पंजाब प्रशासन राज्य में संगठित अपराध नेटवर्क को खत्म करने और शांति व सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories