Punjab Police: पंजाब की कानून व्यवस्था को लगातार दुरुस्त करने में जुटी ‘आप’ सरकार को कई उपलब्धियां मिल चुकी हैं। ये स्वस्थ्य और सुरक्षित माहौल की ही देन है कि पंजाब में बीते वर्ष 80000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश आया है। देश-दुनिया की प्रतिष्ठित कंपनियां आज पंजाब में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आतुर हैं। इसका श्रेय सीएम मान के निर्देशानुसार कार्यरत पंजाब पुलिस को जाता है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार कानून-व्यवस्था को लगातार दुरुस्त कर रही Punjab Police नित नए आयाम हासिल कर ख्याति बटोरती है। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस की बठिंडा यूनिट को एक और उपलब्धि मिली है। बठिंडा पुलिस ने सैकड़ों खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद कर लोगों को सौंपने का काम किया है। प्रशासन का कहना है कि सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार राज्य के नागरिकों के हित में सदैव कदम उठाते हुए संगठित अपराध करने वालों पर प्रहार किया जाएगा।
सीएम मान के निर्देशानुसार एक्शन मोड में Punjab Police!
प्रशासन ने मुस्तैदी का साक्षात उदाहरण देते हुए सैंकड़ों लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेरने का काम किया है। दरअसल, पंजाब पुलिस की बठिंडा यूनिट ने तत्परता दर्शाते हुए 106 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन खोए हुए मोबाइल फोन को बठिंडा पुलिस द्वारा मोबाइल के मालिकों को सौंप दिया गया है। Punjab Police की बठिंडा यूनिट के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मी लोगों को मोबाइल सौंप कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रहे हैं। पुलिस विभाग की इस तत्परता को देखते हुए लोगों ने प्रशासन का आभार भी जताया है।
जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को सतर्क कर रही पंजाब पुलिस!
पंजाब पुलिस की विभिन्न यूनिटें लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में बठिंडा ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने आज नथाना में स्थित बाबा कालू नाथ टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, लेन ड्राइविंग का अभ्यास करने और वाहन के पूरे दस्तावेज रखने के लिए कहा गया है। Punjab Police का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि ‘रंगला पंजाब’ मिशन को रफ्तार दी जा सके।