Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंPunjab Police: SSOC अमृतसर को बड़ी सफलता! पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड...

Punjab Police: SSOC अमृतसर को बड़ी सफलता! पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड अटैक करने वाले मॉड्यूल को दबोच बरामद किया अवैध हथियार

Date:

Related stories

Punjab Police: पंजाब में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए प्रयासरत पुलिस विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने क नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। Punjab Police द्वारा इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि जिनके नाम अमृतसर में स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप है। पंजाब पुलिस के SSOC अमृतसर द्वारा की गई इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि ऐसी कार्रवाई कर पुलिस ने पंजाब को नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल द्वारा किए जाने वाले हमलों से बचाया है।

हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में Punjab Police की बड़ी कार्रवाई!

स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर ने इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई की है। Punjab Police की इस यूनिट ने हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में गुरजीत सिंह और बलजीत सिंह नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी क्रमश: डांडे, अमृतसर ग्रामीण और छापा, तरनतारन के निवासी हैं। डीजीप पंजाब गौरव यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि पुलिस की गिरफ्त में आए इन्हीं दो आरोपियों ने 17 दिसंबर, 2024 को पुलिस स्टेशन इस्लामाबाद पर ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी एक नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े थे जिनका संचालन विदेश से नियंत्रकों द्वारा किया जा रहा था।

पंजाब पुलिस ने बरामद किए अवैध हथियार!

इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए हैंड ग्रेनेड अटैक मामले में पंजाब पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। डीजीपी पंजाब के हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस कार्रवाई में 1 हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्तौल बरामद के साथ 1.4 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories