Sunday, May 18, 2025
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! Punjab Police ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश,...

बड़ी खबर! Punjab Police ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश, 10 किलोग्राम से अधिक हिरोइन समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Date:

Related stories

Punjab Police: मुख्यमंत्री भगवंत की अगुवाई में पंजाब पुलिस ने ड्रग्स पर कड़ी नकेल कस दी है, वहीं पुलिस द्वारा लगातार इसपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसका असर भी देखना को मिल रहा है। इसी बीच पंजाब पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल अमृतसर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश किया है, जिसमे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मालूम हो कि पंजाब सरकार की अगुवाई में लगातार ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है, इसकी जानकारी खुद डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी गई है।

10 किलोग्राम से अधिक हिरोइन समेत तीन आरोपी गिरफ्तार – Punjab Police

बता दें कि डीजीपी पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने एक अंतरराष्ट्रीय नार्को तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और 10.248 किलोग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी संदीप सिंह पिछले 6 वर्षों से सीमा पार से #पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में था। उसकी गिरफ्तारी से तस्करी के एक प्रमुख नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है”।

ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस का विशेष अभियान

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस द्वारा पूरे पंजाब में नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर इस्लामाबाद पुलिस थाने में दर्ज की गई है। PunjabPoliceInd ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने, सीमा पार नार्को मार्गों को बाधित करने और नशा मुक्त पंजाब सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने सत्ता संंभालने के बाद पंजाब में नशे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार पुलिस के साथ मिलकर लगातार सख्त कदम उठा रहा है, और उसका फायदा भी देखने को मिल रहा है।

Latest stories