Punjab Police: पंजाब पुलिस राज्य में लगातार खूंखार अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। साथ ही सूबे के लोगों की सुरक्षा के लिए कई बड़े कदम उठा रही है। पंजाब पुलिस के प्रमुख गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए एक अहम जानकारी शेयर की है। पंजाब पुलिस ने आतंकवादी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है।
Punjab Police को मिली आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता
DGP Punjab Police ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताया, ‘काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर ने कुछ दिन पहले बीकेआई के दो गुर्गों रितिक नरोलिया और राजस्थान से एक किशोर की गिरफ्तारी के बाद आगे और पीछे के संबंधों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए एक 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया।’
पंजाब पुलिस प्रमुख ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा, ‘गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता से (जब वह मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था) और जैक्सन को नकोदर से गिरफ्तार किया गया, जिससे हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। सभी आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई के सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे थे।’
पंजाब पुलिस ने अमृतसर में दर्ज की एफआईआर
सूबे की सुरक्षा के संबंध में Punjab Police को बड़ी सफलता मिली है। DGP Punjab Police ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया, ‘आरोपी विश्वजीत और जैक्सन ने इस साल जुलाई के आखिरी हफ्ते में अपने साथियों के ज़रिए ब्यास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे, जिनमें से एक ग्रेनेड को इस मॉड्यूल के अन्य सदस्यों ने 10 दिन पहले एसबीएस नगर की एक शराब की दुकान में विस्फोट कर दिया था। पुलिस थाना राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी) अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।’ पंजाब पुलिस आतंकवादी नेटवर्क को निष्क्रिय करने, संगठित अपराध को समाप्त करने और राज्य भर में शांति एवं जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।