Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंपंजाब में बिछेगा सड़कों का जाल! भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए खास...

पंजाब में बिछेगा सड़कों का जाल! भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए खास तरीके से टेंडर जारी करेगी Bhagwant Mann सरकार, सामने आई रुपरेखा

Date:

Related stories

Bhagwant Mann: पंजाब सरकार भ्रष्टाचार रूपी मायाजाल से सूबे को निकालने की दिशा में बखूबी काम कर रही है। इसी क्रम में परिवहन से स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य तमाम विभागों में ऑडिट का दौर तेज है। खबर है कि भगवंत मान सरकार राज्य का सड़कों का जाल बिछाएगी जिसके लिए पारदर्शिता के साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। Bhagwant Mann सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि टेंडर के तहत संबंधित ठेकेदार 5 साल तक सड़कों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होंगे। पंजाब सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार प्रगतिरत कार्य को फोटो सहित जियोटैग करेगा ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को अंजाम न दिया जा सके।

भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए खास तरीके से टेंडर जारी करेगी Bhagwant Mann सरकार

मंत्री तरुनप्रीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट कर दिया है कि भगवंत मान सरकार पंजाब में सड़कों का जाल बिछाएगी। इसके तहत 30 मई 2025 तक 12500 किलोमीटर तथा 15 जून तक 18900 किलोमीटर विभिन्न ग्रामीण सड़कों के नवीनीकरण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पारदर्शी तरीके से टेंडर दिए जाएंगे। इस दौरान संबंधित ठेकेदार 5 साल तक सड़कों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होंगे।

मुख्यमंत्री Bhagwant Mann के निर्देशानुसार विकास कार्यों को रफ्तार दे रही AAP सरकार ने तय किया है कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार प्रगतिरत कार्य को फोटो सहित जियोटैग करेगा।इन तस्वीरों को ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सार्वजनिक किया जाएगा और फिर ठेकेदार को भुगतान गुणवत्ता के आधार पर पंचायतों द्वारा अनुमोदन के बाद ही किया जाएगा। यदि निर्माण के दौरान गुणवत्ता में कमी हुई, तो पंचायतें सरकार से संपर्क कर सकेंगी।

ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक बिछेगा सड़कों का जाल

गौर करने वाली बात है कि मान सरकार पूरी सख्ती और सतर्कता के साथ टेंडर प्रक्रिया को पूरी करने में जुटी है। सरकार की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक जर्जर हो चुकी सड़कों को चिन्हित किया जाए और उनके निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाए। सीएम Bhagwant Mann खुद इस प्रकरण की क्लोजली मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम भगवंत मान का स्पष्ट संदेश है कि जनता को आ रही दिक्कतों का निस्तारण हर हाल में होना चाहिए। इसी दिशा में सभी सड़कों का चिन्हित कर उनके निर्माण हेतु टेंडर व अन्य आवश्यक प्रक्रियाओं को मंजूरी दी जा रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories