रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमदेश & राज्यVinesh Phogat के परिजनों से CM Mann की खास मुलाकात, Paris Olympic...

Vinesh Phogat के परिजनों से CM Mann की खास मुलाकात, Paris Olympic 2024 से डिसक्वालीफाई होने पर कही ये बात

Date:

Related stories

Punjab News: पंजाब में भारी निवेश लाने की तैयारी में मान सरकार! इस बड़ी कंपनी के निवेशकों संग बैठक कर दिए अहम अपडेट

Punjab News: पंजाब वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल पंजाब सरकार राज्य के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बड़ा निवेश लाने की तैयारी में है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज नेबुला ग्रुप ऑफ कंपनीज के अधिकारियों से मुलाकात कर एक उनके साथ एक अहम बैठक की है।

Vinesh Phogat को लेकर Brij Bhushan Singh द्वारा दिए बयान पर जमकर बरसे Bajrang Punia, BJP नेता को दे दी बड़ी नसीहत

Bajrang Punia: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने नई पारी की शुरुआत करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। विनेश और बजरंग के इस कदम की चर्चा देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही है।

Punjab News: मिशन रोजगार! चंडीगढ़ में सैकड़ों युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM Bhagwant Mann ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार युवाओं को खास महत्व देती नजर आती है। मान सरकार की ओर से युवाओं को प्राथमिकता में रखते हुए मिशन रोजगार के तहत उन्हें नौकरी व रोजगार के अनेकों अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर CM Bhagwant Mann का बधाई संदेश, लोगों की प्रसन्नता व प्रगति के लिए की प्रार्थना

Ganesh Chaturthi 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में आज पावन पर्व गणेश चतुर्थी की धूम है। गणेश चतुर्थी के इस खास अवसर पर देश के अलग-अलग राज्यों में दुकानें सजी हैं और लोग जमकर खरीदारी कर इस पर्व को मनाने के लिए बेताब हैं।

क्या Brij Bhushan Singh पर लगे यौन शोषण के आरोप निराधार? Vinesh Phogat, Bajrang Punia को लेकर पूर्व WFI चीफ ने किया ये दावा

Brij Bhushan Sharan Singh: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 5 अक्टूबर को मतदान होगा तो वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के परिणाम जारी किए जाएंगे।

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 खेल में भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट अयोग्य करार दे दी गई हैं और इस इवेंट में भारत के गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया है। विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में लोग निराश हैं लेकिन फिर भी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के दमदार खेल की सराहना की जा रही है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इसी क्रम में आज विनेश फोगाट के पैतृक गांव चरखी, दादरी (हरियाणा) पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय महिला पहलवान के परिजनों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। सीएम मान ने विनेश फोगाट की खेल शैली की भरपूर सराहना की और हर वक्त उन्हें राज्य सरकार का सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। सीएम मान ने कहा कि विनेश जैसी बेटियां देश के लिए गर्व हैं।

हरियाणा पहुंचे CM Mann

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पड़ोसी राज्य हरियाणा के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने दादरी में ‘बदला जनसभा’ को संबोधित किया। इस जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम मान सीधे दादरी में स्थित चरखी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने महिला पहलवान विनेश फोगाट के परिजनों से मुलाकात की।

सीएम मान ने इस दौरान विनेश के Paris Olympic 2024 से डिसक्वालीफाई होने से दुखी परिजनों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि “ऐसी गलतियाँ इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को लाखों में भुगतान किया जाता है। क्या वे वहाँ छुट्टियाँ मनाने गये हैं?”

क्यों डिसक्वालीफाई हुईं Vinesh Phogat?

भारतीय महिला पहलवान ने अपने कुशल खेल की बदौलत कुश्ती इवेंट में क्यूबा की पहलवान को शिकस्त देकर 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में स्थान पक्का कर लिया था। उनका फाइनल मुकाबला आज ही होना था। हालाकि फाइनल मुकाबले से ठीक पहले विनेश फोगाट अयोग्य करार दे दी गई और इसके पीछे ओवरवेट का हवाला दिया गया।

भारतीय ओलंपिक संघ ने इस पूरे मामले में स्पष्ट किया कि विनेश फोगाट को 50 किलो भार वर्ग कैटेगरी से बाहर कर दिया गया है। टीम के रात भर मेहनत करने के बाद भी विनेश का भार 50 किलो से कुछ ग्राम ज्यादा पाया गया है जिसके कारण उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories