Home ख़ास खबरें पड़ोसियों से बेटी बचाना मुश्किल…नेता पूरे दिन देखते हैं पॉर्न..! बढ़ते आपराधिक...

पड़ोसियों से बेटी बचाना मुश्किल…नेता पूरे दिन देखते हैं पॉर्न..! बढ़ते आपराधिक मामलों पर Pappu Yadav का सनसनीखेज बयान; छिड़ी नई चर्चा

पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते आपराधिक मामलों का जिक्र करते हुए जिम्मेदारों को निशाने पर लिया है। पप्पू यादव ने सनसनीखेज बयान देते हुए कहा है कि सत्ता में बैठने वाले नेता पूरे दिन पॉर्न देखते हैं।

Pappu Yadav
Picture Credit:: गूगल (सांसद पप्पू यादव - सांकेतिक तस्वीर)

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद के एक और बयान को लेकर नए सिरे से चर्चा छिड़ गई है। पटना में आज मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव बिहार में बढ़ते आपराधिक मामलों पर अपना पक्ष रख रहे थए। इसी दौरान उन्होंने देश के नेताओं को लेकर बड़ी बात कह दी। पप्पू यादव ने कहा कि आज युवा ड्रग्स की चंगुल में फंसते जा रहे हैं। किसी भी लड़की को पड़ोसी से बचाना मुश्किल है। नेताओं पर तल्ख टिप्पणी करते हुए Pappu Yadav ने कहा कि सत्ता में बैठने वाले नेता पूरे दिन पॉर्न देखते हैं। पूर्णिया सांसद की इस तल्ख प्रतिक्रिया को लेकर नई चर्चा छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर पप्पू यादव के इस सनसनीखेज बयान को साझा करते हुए यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बढ़ते आपराधिक मामलों पर Pappu Yadav का सनसनीखेज बयान

पटना में मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया सांसद ने सत्ताधीशों के लिए सनसनीखेज बयान दिया है। पप्पू यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता में बैठने वाले नेता पूरे दिन पॉर्न देखते हैं।

सांसद Pappu Yadav ने बगैर किसी लाग-लपेट के कहा है कि “पूरे देश की महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नही हैं। इसका प्रमुख कारण सत्ता में बैठे नेता हैं। नेताओं की भूमिका बहुत गंदी है। इस देश में कभी भी महिलाओं की इज्जत नहीं की गई है। देश में भ्रूष हत्या, दहेज हत्या जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज पड़ोसी से बेटियों को बचाना मुश्किल है।” Pappu Yadav ने मोतिहारी में बीजेपी आईटी सेल के चार लड़कों द्वारा कथित रूप से 14 वर्षीय बच्ची से हैवानियत का जिक्र किया है। इस पूरे प्रकरण के हवाले से पूर्णिया सांसद ने सत्तारुढ़ दल पर निशाना साधा है।

पूर्णिया सांसद के बयान से छिड़ी नई चर्चा

सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। तमाम ऐसे यूजर्स हैं जो पूर्णिया सांसद Pappu Yadav की टिप्पणी का जिक्र कर प्रतिक्रिया साध रहे हैं। पूर्णिया सांसद की प्रतिक्रिया कई यूजर्स को नागवार गुजरी है। वहीं तमाम यूजर्स मौन समर्थन देते हुए पप्पू यादव की टिप्पणी साझा कर रहे हैं। पूरे सोशल मीडिया प्लेॉफॉर्म पर पूर्णियया सांसद का बयान तेजी से प्रसारित हो रहा है और इसको लेकर नई चर्चा छिड़ी है।

Exit mobile version