सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंयाचना नहीं अब रण होगा! चुनाव आयोग के खिलाफ सांसद Pappu Yadav...

याचना नहीं अब रण होगा! चुनाव आयोग के खिलाफ सांसद Pappu Yadav ने फूंक दिया बिगुल, BJP की फ्रंटल इकाई बताकर साधा निशाना

Date:

Related stories

Pappu Yadav: चौतरफा घिर रहे चुनाव आयोग की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बेगूसराय में रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद सांसद पप्पू यादव फ्रंटफुट पर हैं। पूर्णिया सांसद ने नए सिरे से चुनाव आयोग के खिलाफ लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना ‘रश्मिरथी’ की पंक्ति ‘याचना नहीं अब रण होगा’ का जिक्र करते हुए सांसद Pappu Yadav ने बेगूसराय जाने का मन बना लिया है। उन्होंने चुनाव आयोग को इशारे-इशारे में BJP की फ्रंटल इकाई बताते हुए लड़ाई छेड़ने का ऐलान किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पप्पू यादव आगे क्या करते हैं।

चुनाव आयोग के खिलाफ सांसद Pappu Yadav ने फूंक दिया बिगुल!

पटना से लेकर दिल्ली तक चुनाव आयोग के खिलाफ आवाज उठा चुके सांसद पप्पू यादव अब नए सिरे से इस संवैधानिक संस्था पर हमलावर हैं। पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज एफआईआर का जिक्र करते हुए पूर्णिया सांसद ने ECI के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। Pappu Yadav ने साफ तौर पर कहा है कि “आज दिल्ली से लौटने के बाद बेगूसराय जाने का मन बनाया है। प्रखर पत्रकार अजीत अंजुम पर मुकदमा करने वाले BJP की फ्रंटल इकाई चुनाव आयोग से पूछना है कि जंजीर बढ़ा कर साध सच्ची पत्रकारिता को हाँ, हाँ दुर्योधन (चुनाव आयोग) बाँधने उन्हें तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है? अब याचना नहीं रण होगा।” रश्मिरथि की इस चर्चित पंक्ति के साथ खत्म हुई पप्पू यादव की बात अब सुर्खियां बटोर रही है।

पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर उठ रही आवाज!

तमाम ऐसे नेता हैं जो बेगूसराय के बलिया प्रखंड में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज हुई FIR का विरोध कर रहे हैं। Pappu Yadav के साथ महागठबंधन और वाम दल के तमाम नेता भी अजीत अंजुम के खिलाफ दर्ज हुए मामले का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, बिहार में जारी वोटर लिस्ट सत्यापन अभियान (SIR) से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर स्थानीय BLO ने अजीत अंजुम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पत्रकार पर सरकारी काम में बाधा डालने और हिंदू-मुस्लिम करने का आरोप लगा है। इसको लेकर तनाव की स्थिति है और विपक्ष के तमाम नेता इस कार्रवाई को चुनाव आयोग की सह पर की गई कार्रवाई के रूप में देखते हुए विरोध कर रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories