गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमख़ास खबरें'आज सबेरे सबेरे मार लिए हैं क्या..,' जन सुराज के साथ जाने...

‘आज सबेरे सबेरे मार लिए हैं क्या..,’ जन सुराज के साथ जाने की खबर सुन पत्रकार पर भड़क उठे सांसद Pappu Yadav, जमकर लगा दी क्लास

Date:

Related stories

Pappu Yadav: भारी फजीहत की मार झेल चुके सांसद पप्पू यादव एक बार फिर सुर्खियों के केन्द्र में हैं। इस बार पप्पू यादव का सामने एक पत्रकार से हो गया है। दरअसल, पटना में राहुल गांधी के मंच पर चढ़ने से रोके जाने के बाद पूर्णिया सांसद के स्वाभिमान को लेकर कई तरह की कयासबाजी चल रही थी। इसी बीच दीपक चौरसिया ने Pappu Yadav और प्रशांत किशोर के साथ आने की संभावना जताई। पत्रकार दीपक चौरसिया ने कहा कि पप्पू यादव जन सुराज का दामन थाम सकते हैं। इस सोशल मीडिया पोस्ट को देख सांसद आगबबूला हो उठे और करारा अंदाज में जवाब दिया। पप्पू यादव ने अपनी ठेठ भाषा में पूछा कि दीपक भाई आज सबेरे सबेरे मार लिए हैं क्या? इसके बाद पत्रकार दीपक चौरसिया ने उनको पलट कर जवाब दिया जिसके बाद ये ऑनलाइन क्लेश सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है।

जन सुराज के साथ जाने की खबर सुन पत्रकार पर भड़क उठे सांसद Pappu Yadav!

अनुभवी टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया ने बिहार पॉलिटिक्स को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव बीते कल की घटना से आहत होकर प्रशांत किशोर के साथ जा सकते हैं। इस दौरान दीपक चौरसिया ने बकायदे पप्पू यादव के जन सुराज पार्टी में शामिल होने की खबर तक लिख दी। इस पोस्ट को देख पूर्णिया सांसद आगबबूला हो उठे। Pappu Yadav ने पत्रकार पर करारा तंज कसते हुए लिखा कि “दीपक भाई आज सबेरे सबेरे मार लिए हैं क्या? आप तो प्राइम टाइम में घूंट लेकर जाते थे। आज इतना सबेरे, कोई बड़े फ़र्स्टेशन में हैं क्या?”

सांसद पप्पू यादव के इस तंज भरे जवाब पर पत्रकार दीपक चौरसिया का पक्ष भी सामने आया। पत्रकार ने फिट चुटिले अंदाज में लिखा कि “पप्पू भाई, आप कौन सा ले रहे हैं तगड़ा वाला, 4 बजे कौन सा सुबह हुआ है आपका? कल वाला नशा ज़्यादा हो गया।” Pappu Yadav और दीपक चौरसिया के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुआ ये क्लेश पर सुर्खियां बटोर रहा है। आसार जताए जा रहे हैं कि इस ऑनलाइन क्लेश को गति भी मिल सकती है और दोनों तरफ से और प्रतिक्रियाएं भी सामने आ सकती हैं।

पटना एपिसोड के बाद पप्पू यादव के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें तेज!

यदि आपकी सक्रियता सोशल मीडिया पर होगी तो आप बखूबी इस बात से वाकिफ होंगे। दरअसल, बीते कल बिहार बंद आह्वान के दौरान राहुल गांधी भी तेजस्वी यादव का साथ देने पटना पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस का झंडा ढ़ोने वाले Pappu Yadav और कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के मंच पर जगह तक नहीं मिली। इतना ही नहीं, राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने सांसद पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को लगभग धक्का देते हुए मंच से दूर भेज दिया। पटना में घटित हुए इस पूरे एपिसोड को पप्पू यादव के स्वाभिमान से जोड़ा जा रहा है। कई यूजर्स का कहना है कि यदि Pappu Yadav को अपने स्वाभिमान की चिंता है तो कांग्रेस का दामन छोड़ उन्हें सबक सिखाएं। इतना ही नहीं, दीपक चौरसिया जैसे सैंकड़ो ऐसे लोग हैं जो पप्पू यादव के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों को हवा दे रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories