सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंRahul Gandhi: कांग्रेस की 'Voter Adhikar Yatra' से पहले लोकसभा में प्रतिपक्ष...

Rahul Gandhi: कांग्रेस की ‘Voter Adhikar Yatra’ से पहले लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने उठाया वोट चोरी का मुद्दा, क्या बिहार चुनाव में दिखेगा कोई बदलाव?

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले काफी दिनों से साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी का मसला उठा रहे हैं। साथ ही एसआईआर यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए वोट चोरी का मुद्द उठाया है। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘आपके वोट की चोरी…आपके अधिकार की चोरी, आपके पहचान की चोरी है!’

Rahul Gandhi ने एक बार फिर उठाया वोट चोरी का मसला

वहीं, राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के साथ राष्ट्रीय जनता दल समेत महागठबंधन के बाकी दल भी एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। इन सबके बीच कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर अधिकार यात्रा का ऐलान किया है।

राहुल गांधी ने अपनी आधिकारिक एक्स पोस्ट में बताया, ’17 अगस्त से Voter Adhikar Yatra के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है। हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार, जनता की जीत, संविधान की जीत।’

राहुल गांधी समेत महागठबंधन ने शुरू की बिहार चुनाव को लेकर तैयारियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल के आखिर तक बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता Rahul Gandhi समेत पूरा महागठबंधन बिहार में अपनी पकड़ मजबूत करने में लग गया है। इसी क्रम में कांग्रेस की Voter Adhikar Yatra को जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पहुंच रहे हैं। इसमें कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि वेणुगोपाल बुधवार को सासाराम पहुंचकर महागठबंधन के नेताओं के साथ अहम बैठक की। ऐसे में कांग्रेस की बिहार में होने वाली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से आगामी विधानसभा चुनावों पर कितना प्रभाव पड़ेगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories