Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंRahul Gandhi: Congress नेता के दावे से बढ़ी सियासी सरगर्मी! ED रेड...

Rahul Gandhi: Congress नेता के दावे से बढ़ी सियासी सरगर्मी! ED रेड का दावा कर बटोरी खूब सुर्खियां; जानें क्या कहा?

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: सोशल मीडिया पर आज भारतीय राजनीति के कद्दावर चेहरे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर सुर्खियों का बाजार गरम है। इसकी खास वजह है उनके द्वारा किया गया एक दावा जिसमें उन्होंने अपने ऊपर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कार्रवाई करने की योजना बनाने का जिक्र किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस दावे को लेकर सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है और इसको लेकर विपक्षी गठबंधन के तमाम सदस्य सरकार पर धीरे-धीरे हमलावर हो रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको राहुल गांधी के दावे और इस पूरे प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Rahul Gandhi का बड़ा दावा

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आज बड़ा दावा कर दिया है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर कहा है कि “मेरे चक्रव्यूह वाले भाषण से 2 इन 1 बहुत आहत हुए हैं और इसी क्रम में मेरे खिलाफ ED कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि मेरे घर पर छापेमारी की योजना बन रही है। बांहें फैलाकर ED का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।”

राहुल गांधी का ‘चक्रव्यूह’ भाषण

राहुल गांधी ने बीते दिनों लोकसभा में बजट 2024 पर अपना मत स्पष्ट करते हुए एक संक्षिप्त भाषण दिया था। इस भाषण में उन्होंने ‘चक्रव्यूह‘ का जिक्र कर मोदी सरकार को जमकर घेरा था। राहुल गांधी ने कहा था कि जैसे महाभारत में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसाया था, उसी तरह आज 21वीं सदी में भी भारत के खिलाफ चक्रव्यूह रचा जा रहा है। इस चक्रव्यूह में युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे किसानों को फंसाया जा रहा है और उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

राहुल गांधी ने आधुनिक चक्रव्यूह का जिक्र करते हुए कहा था कि इस चक्रव्यूह को भी महाभारत के जैसे 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं और उनका नाम है पीएम मोदी, अमित शाह, अजित डोभाल, मोहन भागवत, अडानी और अंबानी। राहुल गांधी के इस चक्रव्यूह वाले भाषण को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बनी थीं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories