Home देश & राज्य Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल-प्रियंका ने PM Modi पर साधा निशाना, बोले-...

Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल-प्रियंका ने PM Modi पर साधा निशाना, बोले- ‘पूरी सरकार अडानी का बचाव कर रही’

0

Rahul Gandhi in Wayanad: संसद से अयोग्य होने के बाद पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज पहली बार वायनाड में रोड शो किया। उनके साथ बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंची थी। कालपेट्टा में राहुल के स्वागत में यूडीएफ के नेता और कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल हुए थे। रोड शो के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मैंने संसद में पीएम मोदी से पूछा कि आप अडानी के साथ अपने संबंध के बारे में बताएं।लेकिन पीएम मोदी ने उसका जवाब नहीं दिया। तो बहन प्रियंका ने पीएम पर हमला करते हुए कहा ‘राहुल को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया जिसका वो जवाब नहीं दे सके।’

जनसभा में बोले राहुल

रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ” सांसद तो बस एक टैग है, एक पद है इसलिए भाजपा टैग हटा सकती है, वे पद ले सकते हैं, वे घर ले सकते हैं और मुझे जेल में भी डाल सकते हैं, लेकिन वे मुझे वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने से नहीं रोक सकते हैं।” उन्हें लगता है कि वे मेरे घर पुलिस भेजकर मुझे डराएंगे, लेकिन मैं वास्तव में खुश था कि उन्होंने मेरा घर ले लिया। मुझे इसकी परवाह नहीं।

इसे भी पढ़ेंः 4 राज्य, 161 विधायक, 10 सांसद…AAP भी बन गई National Party, जानें क्या हैं नियम और राष्ट्रीय दल

प्रियंका का पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा से पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ” राहुल गांधी को एक ऐसा सवाल पूछने के लिए अयोग्य ठहराया गया, जिसका वो जवाब नहीं दे सके। पूरी सरकार गौतम अडानी का बचाव कर रही है। पीएम अडानी का बचाव कर रहे हैं। पीएम हर रोज अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव कर रहे हैं लेकिन आप लोगों की जीवनशैली में कोई बदलाव नहीं आया है। वे नौकरियों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंःUmesh Pal Murder Case: Atique Ahmed को लेकर यूपी पुलिस हुई प्रयागराज रवाना,

Exit mobile version