Home ख़ास खबरें दर्द पर मरहम! पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे Rahul Gandhi,...

दर्द पर मरहम! पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे Rahul Gandhi, CM Omar Abdullah के बाद पीड़ितों से मुलाकात कर कही बड़ी बात

त्रासदी व आतंकी हमले की मार झेल चुके पीड़ितों के दर्द पर Rahul Gandhi ने मरहम लगाया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा है कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हर भारतीय एकजुट रहें और आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें।

0
Rahul Gandhi
Picture Credit: Congress 'X' Handle (सीएम उमर अब्दुल्ला व पहलगाम आतंकी हमला के पीड़ित संग राहुल गांधी)

Rahul Gandhi: जहां एक ओर देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की निंदा और आलोचना हो रही है। इसको लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने श्रीनगर पहुंच गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर पहुंचकर राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की है। इसके साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों से मुलाकात कर दर्द पर मरहम लगाने का एक छोटा प्रयास भी किया है। Rahul Gandhi ने साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उन्हें नफरत व आतंक के खिलाफ डटे रहनाे का मंत्र दिया है।

पहलगाम आतंकी हमला के बाद पीड़ितों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष

श्रीनगर पहुंचकर नेता प्रतिपक्ष ने उन पीड़ितों के दर्द पर मरहम लगाया है जो पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए थे। राहुल गांधी ने पीड़ितों से मुलाकात कर कहा कि संदेश दिया कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना मोहब्बत और भाईचारे को मिटाने की शर्मनाक कोशिश है। इसके खिलाफ पूरा देश मजबूती से खड़ा है।

लॉ एंड ऑर्डर से जुड़ी समीक्षा के लिए Rahul Gandhi ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की है। पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल व जम्मू-कश्मीर के अन्य नेताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष ने सीएम उमर अब्दुल्ला से हालिया स्थिति के बारे में जानकारी ली है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें संदेश दिया है कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। हमें जुड़े रहना है और नफरत व आतंक के खिलाफ डटे रहना है।

श्रीनगर से Congress नेता Rahul Gandhi का बड़ा संदेश!

आधिकारिक दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने मृतकों व पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बड़ी बात कही है। सीएम उमर अब्दुल्ला और पहलगाम आतंकी हमला के पीड़ितो से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि “यह एक भयानक त्रासदी है। मैं यहां के हालात जानने और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक हमले की निंदा की है और इस समय वे राष्ट्र के साथ हैं। मैं घायल हुए लोगों में से एक से मिला हूं। मेरा प्यार और स्नेह उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि पूरा राष्ट्र उनके साथ खड़ा है। कल हमने सरकार के साथ बैठक की और पूरे विपक्ष ने इस हमले की निंदा की। इसके साथ ही हमने सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई को पूरा समर्थन दिया है।”

कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने आगे कहा कि “जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने का विचार है, भाई को भाई से लड़ाने की साजिश है। ऐसे में यह जरूरी है कि हर भारतीय एकजुट होकर आतंकवादियों की नापाक कोशिश को विफल करें। यह दुखद है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में हमारे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं। हमें इस वक्त एकजुट होकर आतंकवाद को हराना है। इस घृणित काम से लड़ने और आतंकवाद को हमेशा के लिए हराने के लिए हमें एकजुट और साथ खड़ा होना होगा। मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की। उन्होंने मुझे घटना के बारे में जानकारी दी। मैंने उन दोनों को आश्वस्त किया है कि मैं और हमारी पार्टी उनका पूरा समर्थन करेंगे।”

Exit mobile version