Home ख़ास खबरें Rahul Gandhi का अडिग रवैया! तमाम फजीहत और उठते सवालों के बीच...

Rahul Gandhi का अडिग रवैया! तमाम फजीहत और उठते सवालों के बीच नेता प्रतिपक्ष ने S Jaishankar को घेरा; विदेश नीति पर उठाए गंभीर प्रश्न

नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi का अडिग रवैया एक बार फिर सामने आया है। राहुल गांधी ने तमाम उठते सवालों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक बार फिर निशाने पर लिया है और भारतीय विदेश नीति पर सवाल उठाए हैं।

0
Rahul Gandhi
Picture Credit: गूगल (राहुल गांधी & एस जयशंकर - सांकेतिक तस्वीर)

Rahul Gandhi: तमाम उठते सवालों और फजीहत के बावजूद नेता प्रतिपक्ष का अडिग रवैया देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय विदेश नीति पर सवाल खड़ा करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर को कटघरे में खड़ा किया है। S Jaishankar पर भी सवालों के अंबार खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने उन्हें JJ का तमगा दिया है। Rahul Gandhi ने साफ तौर पर पूछा है कि पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? बता दें कि राहुल गांधी बार-बार केन्द्र सरकार से ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी देने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी पूछा था कि पाकिस्तान को जानकारी होने के कारण हमने कितने लड़ाकू विमान खोए थे। इस पूरे प्रकरण को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।

तमाम फजीहत और उठते सवालों के बीच Rahul Gandhi ने S Jaishankar को घेरा

बगैर किसी लाग-लपेट के नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर विदेश मंत्री एस जयशंकर को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने Congress के एक्स हैंडल से जारी एक वीडियो पोस्ट को कोट करते हुए लिखा है कि “क्या जेजे बताएंगे भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रम्प से भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता’ करने के लिए किसने कहा?” Rahul Gandhi का अडिग रवैया तब भी कायम है जब बीते कुछ दिनों से BJP उन पलटवार करते हुए पाकिस्तान के लिए प्रचार करने का आरोप रही है। फिलहाल इस मामले में चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है।

पहले भी विदेश मंत्री पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी!

गौर करने वाली बात है कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व में भी विदेश मंत्री पर गंभीर सवाल उठा चुके हैं। 17 मई को S Jaishankar के एक इंटरव्यू का वीडियो क्लिप पोस्ट करते हुए Rahul Gandhi ने पूछा था कि “विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?”

राहुल गांधी ने फिर इस वीडियो पोस्ट को 19 मई के दिन कोट किया और पूछा कि “विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ़ बयानबाजी नहीं है। यह निंदनीय है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा, हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी। यह एक अपराध था। और देश को सच्चाई जानने का हक है। हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। Rahul Gandhi के अडिग अंदाज की तब भी खूब चर्चा हुई थी और विदेश मंत्री ने उन्हें करारा जवाब दिया था। हालांकि, अब भी मामला सुर्खियां बटोर रहा है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

Exit mobile version