Rain Alert 1 Feb 2026: सावधान! आकाशीय बिजली के साथ बूंदाबांदी इन राज्यों में बनेगी सिरदर्द, यूपी से राजस्थान, हिमाचल तक कहर बरपाएगा मौसम

Rain Alert 1 Feb 2026: पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक आगामी कल उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। पश्चिमी मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

Rain Alert 1 Feb 2026: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में बदलता मौसम लोगों के लिए चुनौती बन गया है। कहीं भारी बारिश कहर बरपा रही है, तो कहीं ठंडी हवाएं चिंता का सबब बनी हैं। इसी बीच आईएमडी की ओर से आगामी कल यानी 1 फरवरी के लिए रेन अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य कुछ राज्यों में आकाशीय बिजली के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार ठंडी हवाएं भी मौसम का रुख बदल सकती हैं और कड़ाके की ठंड का कारण बन सकती हैं। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है जिसको लेकर विभागीय अलर्ट जारी हुआ है।

आकाशीय बिजली के साथ बूंदाबांदी हिमाचल, उत्तराखंड में बनेगी सिरदर्द!

पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में आगामी कल बूंदाबांदी दर्ज की जा सकती है। इसमें प्रमुख रूप से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यहां गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी देखने को मिल सकती है। इस दौरान तेज रफ्तार हवाएं बारिश के असर को दुगना करेंगी। इससे जहां एक ओर ठिठुरन बढ़ेंगी, वहीं दूसरी ओर आवागमन प्रभावित होगा। तेज हवा के बीच पहाड़ों में सफर करना भी चुनौती साबित हो सकती है। यही वजह है कि मौसम के रुख को देखते हुए आईएमडी ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का रुख!

राजधानी से निकट एनसीआर के इलाके में 1 फरवरी को बारिश दर्ज की जा सकती है। सुबह जहां घने कोहरे का कहर नजर आ सकता है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण देर शाम तक दिल्ली एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इससे इतर उत्तर भारत में स्थित राजस्थान के कोटा, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, सलंबूर, सांचौर समेत अन्य कई जिलों में दोपहर बार वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी वर्षा के आसार व्यक्त किए हैं। इसमें इंदौर, उज्जैन, खरगोन, नीमच, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर समेत अन्य जिले शामिल हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

Exit mobile version