Raja Raghuwanshi Murder: राजा रघुवंशी मर्डर ने हर किसी को हैरान कर दिया जहां हनीमून पर पत्नी अपने पति के साथ मेघालय के शिलांग तो पहुंची लेकिन आशिक के साथ मिलकर जिस तरह से दरिंदगी दिखाई उसकी हर जगह थू थू हो रही है। सोनम रघुवंशी बेवफा ही नहीं जल्लाद कही जा रही है क्योंकि उसने अपने पति को मौत के घाट उतारा। कातिलों के साथ मिलकर किए गए इस अपराध को जानकर किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इस कदर भी दरिंदगी दिखा सकता है। हालांकि इस सबके बीच Raja Raghuwanshi Murder के बारे में उनके भाई विपिन रघुवंशी बात करते हुए नजर आए और राजा की अंतिम स्थिति और शादी को लेकर जो कहा वह निश्चित तौर पर दिल दहला देगा।
Raja Raghuwanshi Murder के बाद कैसी हो गई थी शव की स्थिति
दैनिक भास्कर की तरफ से इस वीडियो को शेयर किया गया है जहां राजा रघुवंशी के भाई इस मामले में बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा पूरी बॉडी में कीड़े पड़ गए थे और उसका चेहरा कंकाल बन गया था । जिस तरह से हत्या की थी देख नहीं सकता था मैं। इस दौरान उनके चेहरे पर गम और आंखों में और आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे थे। राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि वह पहचानने से इनकार कर गए। इस दौरान उनके भाई का सिर जख्मी था, मुंह खुला हुआ था जिससे कीड़े निकल रहे थे चेहरा पूरा कंकाल बन गया था।
शादी और धोखे को लेकर Raja Raghuwanshi ने कहीं ये बात
Raja Raghuwanshi Murder पर बात करते हुए विपिन रघुवंशी आगे कहते हैं कि राजा और सोनम की शादी रघुवंशी ऐप के जरिए हुई थी। दोनों की बातचीत भी यही से शुरू हुई थी। उनकी शादी में उन्होंने कोई कमी नहीं रहने दी थी लेकिन जिसे जो पसंद हो शादी उसी से करनी चाहिए। किसी को भी छोड़ना नहीं चाहिए धोखा नहीं देना चाहिए। उन्होंने अरेंज मैरिज को लेकर भरोसा उठने और अपने दर्द को जिस तरह से बयां किया वह वाकई किसी को भी भावुक कर देने के लिए काफी है।
Sonam Raghuwanshi के लिए फांसी की मांग
विपिन रघुवंशी ने राधा रघुवंशी मर्डर को लेकर सोनम रघुवंशी और बाकी आरोपी के लिए फांसी की मांग की। शादी के 9 दिन के बाद हनीमून पर पहुंची Sonam Raghuwanshi ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दी। बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि सोनम राज कुशवाहा को चाहती थी जिसके साथ मिलकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।