Home देश & राज्य Rajasthan Assembly Elections 2023: जानें राजस्थान में बीजेपी ने किन सांसदों को...

Rajasthan Assembly Elections 2023: जानें राजस्थान में बीजेपी ने किन सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा, दिव्या कुमारी इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें भाजपा ने करीब 41 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।

बीजेपी ने जारी की लिस्ट


आज चुनाव आयोग ने करीब पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जिसमें राजस्थान की तारीखों का ऐलान होने के बाद राज्य में चुनावी सरगर्मी काफी ज्यादा तेज हो गई है।
बता दें चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद ही भाजपा ने अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें भाजपा ने कुल 41 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। राजस्थान में बीजेपी ने सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है।

किन सांसदों को कहां से मिला टिकट


बता दें कि भाजपा ने संसद राजवर्धन राठौर को झोटवारा से प्रत्याशी बनाया है। वहीं मांडवा से सांसद नरेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा विद्याधरनगर से दिव्या कुमारी, सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, तिजारा से बाबा बालकनाथ, किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और संचोर से देवजी पटेल को टिकट चुनावी मैदान में उतारा गया है।

प्रदेश का चुनावी कार्यक्रम


जानकारी के लिए आपको बता दें की राजस्थान में 200 सीटों के लिए 23 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी। चुनाव की अधिसूचना 3 अक्टूबर से जारी हो जाएगी। उम्मीदवार 6 नवंबर तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 नवंबर तय की गई है। बता दें कि विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को खत्म होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version