Priyanka Chaturvedi: देहरादून में एक त्रिपुरा युवक की हत्या का बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया है। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता ने धामी सरकार पर तंज कसा है और इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के रहने वाले MBA छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय हमले में घायल होने के 14 दिनों बाद अस्पताल में मौत हो गई. यह हमला उस समय हुआ जब एंजेल ने खुद को चीनी कहे जाने का विरोध किया और अपनी भारतीय पहचान पर गर्व जताया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंजेल चकमा और उनके भाई पर 6 लोगों ने मिलकर हमला किया था।
एंजेल चकमा की हत्या पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
बता दें कि उत्तराखंड में त्रिपुरा के होनहार छात्र एंजेल चकमा की हत्या का मामला पूरी तरह से गरमा गया है। इसी बीच कांग्रेस प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और धामी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “उत्तराखंड में क्या हो रहा है?
अंकिता भंडारी की रहस्यमय मौत से लेकर त्रिपुरा के एक युवा, बीएसएफ कांस्टेबल के बहादुर बेटे की हत्या तक, नस्लवाद और असहिष्णुता के इस खुलेआम प्रदर्शन ने हमें शर्म से सिर झुकाने पर मजबूर कर दिया है। एक ऐसी राज्य सरकार जो रिश्तों में नैतिक दखलंदाजी करने में इतनी व्यस्त है, उसे कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, जो सभी के लिए है”।
एंजेल चकमा की हत्या के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमे दो नाबालिग है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर है। दरअसल 9 दिसंबर के दिन एंजेल अपने भाई के साथ राशन लेने जा रहा था। इस दौरान उनपर कुछ युवकों ने नस्लभेदी टिप्पणी की। इसका विरोध करने पर उसपर उन लोगों ने हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में एंजले गंभीर रूप से घायल हो गए.एंजेल की गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं. जिससे हमले के 14 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते हुए एंजेल ने शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह दिया।
