Home देश & राज्य राजस्थान Rajasthan News: धौलपुर में 15 साल की लड़की से हैवानियत, हाथ पैर...

Rajasthan News: धौलपुर में 15 साल की लड़की से हैवानियत, हाथ पैर बांधकर किया रेप, खेत में बदहवास छोड़कर भागा आरोपी

0
Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान से एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के तहत एक 15 वर्षीय लड़की के साथ रेप हुआ है। बताया जा रहा है की पहले लड़की के हाथ पैर बांधे गए और फिर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका रेप किया गया।

आरोपी रेप करने के बाद उसे बदहवास हालत में खेत में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। वहीं, पीड़ित लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही है। लेकिन, अभी तक उसका कोई सुरगा नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पिता ने इस बात की शिकायत दी थी। जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल करवाकर उनका बयान दर्ज कर लिया गया है।

‘शौच करने बाहर गई थी बेटी’

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने बताया कि 29 जुलाई को वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए बाड़ी उपखंड ले गया थी। इस बीच उसकी बेटी घर पर अकेली थी। रात करीब 8 बजे बेटी शौच के लिए बाहर निकली थी। लेकिन, 1 घंटे बाद भी वह वापस नहीं लौटी। जिसके बाद परिजनों से उसकी तलाश शुरू की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

रात करीब 12 बजे लड़की बदहवास हालत में खेत में पड़ी मिली। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए। जब लड़की को होश आया तो उसके बताया की सुनी उर्फ छोटू लोधा उसके पकड़कर खेत में ले गया था, जहां उसने बच्ची का रेप किया।

बच्ची की बात सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 457, 376, 342 और पोक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version