Rajasthan: Gehlot के मंत्रीपुत्र ने ही कसा Rahul Gandhi पर बड़ा तंज,बोला- ‘शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो’

मंत्रीपुत्र अनिरुद्ध अपने तंजों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इस बार अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के पोस्ट किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर बड़ा तंज कस दिया। उन्होंने लिखा कि "कहां है शेर ? शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा, झूठो"   

Rajasthan: गहलोत सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह एक बार फिर सुर्खिंयों में आ गए हैं। आज अपने एक ट्वीट की वजह से अचानक चर्चा में आ गए। इससे पहले भी राहुल को ‘झक्की बोलकर सुर्खियां बटोर चुके हैं । लेकिन इस बार अनिरुद्ध सिंह ने राहुल गांधी पर कांग्रेस के पोस्ट किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर बड़ा तंज कस दिया। उन्होंने लिखा कि ‘शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो’

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें राजस्थान की गहलोत सरकार के मंत्रीपुत्र अनिरुद्ध सिंह ने आज एक विवादित ट्वीट किया। जो तेजी से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक में सुर्खियों का विषय बन गया। दरअसल कांग्रेस ने एक राहुल को लेकर एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसमें राहुल को गाड़ी से उतरकर संसद भवन में अंदर जाते दिखाया जा रहा है। इस वीडियो का ट्विटर पर कैप्शन लिखा है “शेर संसद में”। मंत्रीपुत्र अनिरुद्ध ने इसी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिख दिया कि “कहां है शेर?  शेर शेर बोलकर पप्पू दिखा रहे हो, भगवान तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा, झूठो”

ये भी पढ़ें: Rajasthan: किसान पर बिफरीं विधायक दिव्या मदेरणा, कहा- मेरे नाम से कोई नहीं मांग सकता रिश्वत

अनिरुद्ध पहले भी रहे सुर्खिंयों में

इस ट्वीट से पहले भी मंत्रीपुत्र अनिरुद्ध अपने तंजों के कारण सुर्खियां बटोरते रहे हैं। इससे पहले भी ट्विटर पर ही राहुल गांधी पर निशाना साधकर उनको झक्की बताकर चर्चा में आए थे। इसी तरह अपने एक समर्थक के ट्वीट को रिट्वीट कर राहुल पर निशाना साध इटली वापस जाने की नसीहत दी थी। एक ट्वीट में लिखा था कि ‘कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष कई राज्यों में बदलने की आहट है’ इसके जबाव में अनिरुद्ध ने लिखा था कि ‘वे जो चाहें कर सकते हैं। पार्टी देशद्रोही है और राहुल गांधी को इटली वापस जाने की जरुरत है।’

ये भी पढ़ें: Delhi Budget 2023: दिल्ली में बनेंगे डबल डेकर फ्लाईओवर, जानें ‘इंफ्रास्ट्रक्चर बजट’ में और क्या है?

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स