मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमएजुकेशन & करिअरRajasthan News: क्या सरकारी स्कूलों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे...

Rajasthan News: क्या सरकारी स्कूलों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे शिक्षक? जानें भजनलाल सरकार का क्लियर स्टैंड

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: सावधान! राजस्थान में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानें अब कितने दिनों तक झमाझम बरसेंगे मेघ?

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर हल्का थमा था कि एक बार फिर मौसम विभाग की अहम रिपोर्ट से चिंताजनक स्थिति पैदा हो गई है।

Rajasthan News: राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी में भजनलाल सरकार! जानें कैसे बदलेगी राज्य की सूरत?

Rajasthan News: उत्तर भारत में पर्यटन के प्रमुख केन्द्र माने जाने वाले राज्य राजस्थान की सूरत बदलने की तैयारी हो रही है। दरअसल सूबे की भजनलाल सरकार राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खूब प्रयासरत है।

Viral Video: बैखौफ बजरी माफिया को रोकने की कड़ी मशक्कत! पुलिसवाले ने ट्रैक्टर से कूदकर बचाई जान; देखें वीडियो

Viral Video: बजरी माफिया, खनन माफिया या जमीन माफिया जैसे शब्द आज कल सोशल मीडिया पर खूब गूंजते हैं। दरअसल इन खास उपाधि के जरिए समाज में भय का माहौल फैलाने वाले लोगों को संबोधित किया जाता है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आखिर कब थमेगा बारिश का दौर? IMD रिपोर्ट में सामने आया बड़ा दावा; जानें डिटेल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से 6 सिंतबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 615mm बारिश हो चुकी है।

Rajasthan News: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश में है। इसी क्रम में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों कहा था कि राजस्थान सरकार राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में मोबाइल बैन करने जा रही है। शिक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर खूब सनसनी मची थी और शिक्षकों ने इस फैसले का विरोध भी किया।

राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्टीकरण जारी कर कहा गया है कि “शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे लेकिन क्लास लेते समय मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा।” राजस्थान (Rajasthan News) सरकार का दावा है कि कक्षा में शिक्षकों के मोबाइल की घंटी बजने से बच्चों की शिक्षा बाधित होती है और इसका असर उनके भविष्य पर पड़ सकता है।

शिक्षा विभाग का अहम फैसला

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से अहम फैसला लिए जाने की खबर है। राज्य शिक्षा विभाग ने आज एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। लेकिन शिक्षकों को कक्षा लेने के दौरान अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखना होगा जिससे कि फोन बजने से बच्चों की कक्षा न प्रभावित हो।

ध्यान देने योग्य बात ये है कि बीते दिनों राज्य के शिक्षा मंत्री ने संकेत दिया था कि सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा। इसके पीछे शिक्षकों द्वारा पढ़ाई के समय में मोबाइल फोन का दुरुपयोग करने का जिक्र सामने आया था।

बच्चों में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल प्रयोग पर लगाए गए बैन से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। शिक्षा विभाग का कहना है कि इससे शिक्षक का ध्यान इधर-उधर भटकने के बजाय बच्चों की कक्षा पर केन्द्रित हो सकेगा और वे अपना पूरा समय छात्रों को देकर उन्हें बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सकेंगे।

निर्देश का पालन न करने पर कार्रवाई

राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार के निर्देशों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई होगी। अगर कोई शिक्षक गलती से भी कक्षा के अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories