Home ख़ास खबरें Rajasthan News: क्रिसमस-डे पर बच्चों को जबरन बनाया सांता क्लॉज तो…! राजस्थान...

Rajasthan News: क्रिसमस-डे पर बच्चों को जबरन बनाया सांता क्लॉज तो…! राजस्थान के इस जिले में शिक्षा विभाग के आदेश से हड़कंप

Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर साफ किया गया है कि बच्चों को क्रिसमड-डे पर जबरन सांता क्लॉज न बनाया जाए। शिक्षा विभाग के इस आदेश को लेकर हड़कंप की स्थिति है।

Rajasthan News
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: शिक्षा विभाग के एक आदेश को लेकर राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला खूब सुर्खियों में है। पूरा मामला 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस-डे से जुड़े एक आदेश के संदर्भ में है। खबरों की मानें तो श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा अधिकारी ने क्रिसमस-डे के अवसर पर बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के संदर्भ में तल्ख आदेश जारी किया। शिक्षा अधिकारी की ओर से साफ तौर पर कहा गया कि बच्चों पर किसी भी तरह की परंपरा थोपना उचित नहीं है। ऐसे में यदि बच्चों को जबरन सांता क्लॉज बनाया गया, तो विभाग कड़ा एक्शन लेगा। शिक्षा विभाग के इस आदेश को लेकर हड़कंप की स्थिति है और सुर्खियों का बाजार गर्म है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा विभाग के आदेश से हड़कंप

राजधानी जयपुर से सैकड़ों किमी दूर श्रीगंगानगर जिले में शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। इसकी गूंज दूर तलक जा रही है। शिक्षा विभाग में आदेश में साफ तौर पर स्कूल प्रबंधन से बच्चों को जबरन सांता क्लॉज न बनाने की बात कही गई है। आदेश में स्पष्ट है कि श्रीगंगानगर जिला हिंदू और सिख बहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में बच्चों पर किसी भी तरह की परंपरा थोपना उचित नहीं है। इसको ध्यान में रखते हुए सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में बच्चों को सांता क्लॉज बनाने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा। यदि कोई शिक्षण संस्थान ऐसा करता पाया गया, तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। शिक्षा विभाग के इस आदेश को लेकर हड़कंप की स्थिति है और चर्चाओं का बाजार गर्म है।

विभागीय आदेश को लेकर छिड़ा संग्राम!

श्रीगंगानगर में तैनात अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वाधवा की ओर से 22 दिसंबर के दिन जारी आदेश को लेकर संग्राम छिड़ा है। तमाम सियासी क्षत्रप इसको लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आदेश और उसके उल्लंघन पर विभाग की कार्रवाई को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही हैं। विपक्ष की ओर से एक खेमा है कि शिक्षा अधिकारी के आदेश को रंग में भंग करने वाला बताते हुए सभी से भाईचारा पूर्वक रहने और हर त्योहार को अपनी इच्छानुसार मनाने की बात कर रहा है। फिलहाल इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और तल्ख प्रतिक्रियाएं श्रीगंगानगर जिले को खबरों में बनाई हुई हैं।

Exit mobile version