Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यRajasthan Weather Update: राजस्थान में आखिर कब थमेगा बारिश का दौर? IMD...

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आखिर कब थमेगा बारिश का दौर? IMD रिपोर्ट में सामने आया बड़ा दावा; जानें डिटेल

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से 6 सिंतबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 615mm बारिश हो चुकी है। जबकि औसत बारिश की बात करें तो ये आंकड़ा 395mm ही होना चाहिए। ऐसे में इस आंकड़े को देख स्पष्ट है कि राजस्थान के विभिन्न हिस्सों इस वर्ष भारी बारिश का दौर झेल रहे हैं।

इन सबसे इतर सवाल ये है कि आखिर राज्य के लोगों को बारिश का सामना कब तक करना पड़ेगा? ऐसे में आइए हम आपको इस तरह के कुछ सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि आगामी कुछ दिनों में मौसम की स्थिति को लेकर मौसम विभाग की क्या रिपोर्ट है। (Rajasthan Weather Update)

कब थमेगा बारिश का दौर?

राजस्थान के विभिन्न हिस्सो में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। बीते दिन राजधानी जयपुर में स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और बारिश के कारम सड़कों पर घुटने भर पानी जम गया था। मौसम विभाग की ओर से ताजा स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्वानुमान जारी किया गया है।

आईएमडी रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश की ये गतिविधियां 9 से 10 सिंतबर तक कुछ हद तक कम होंगी। मौसम विभाग का कहना है कि 10 सितंबर के बाद राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है जबकि ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ नजर आ सकेगा।

जयपुर से अजमेर तक जलजमाव

आज की बात करें तो राजस्थान में देर सुबह भारी बारिश दर्ज की गई जिसके कारण राजधानी जयपुर से लेकर अजमेर तक सड़कें जलमग्न नजर आईं। समाचार एजेंसी एएआई की ओर से इस संबंध में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें भारी बारिश के बाद आनासागर चौपाटी और जयपुर रोड, हाथी भाटा में गंभीर बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।

अजमेर की बात करें तो यहां भी सड़कों पर भारी जलजमाव के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है और गाड़ियां डूबी हुई नजर आ रही हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories