रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमदेश & राज्यRajasthan Weather Update: अगले 3 दिन राजस्थान के लिए अहम! राज्य के...

Rajasthan Weather Update: अगले 3 दिन राजस्थान के लिए अहम! राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान; देखें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आखिर कब थमेगा बारिश का दौर? IMD रिपोर्ट में सामने आया बड़ा दावा; जानें डिटेल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश का दौर पिछले कई दिनों से जारी है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 जून से 6 सिंतबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में कुल 615mm बारिश हो चुकी है।

Rajasthan News: ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल! 100 से ज्यादा IAS अधिकारियों के तबादले, Tina Dabi को मिली ये अहम जिम्मेदारी

Rajasthan News: राजस्थान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भजनलला सरकार की ओर से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है।

Rajasthan News: ‘Rising Summit’ के सहारे निवेश को नई दिशा देगी भजनलाल सरकार, जानें कैसे युवाओं को होगा फायदा?

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस वर्ष के अंतिम महीने यानी दिसंबर में 'राइजिंग राजस्थान समिट' (Rising Summit) का आयोजन किया गया है।

RPSC RAS 2024: खुशखबरी! राजस्थान में आरएएस भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन?

RPSC RAS 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (RAS) भर्ती-2024 के अन्तर्गत 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 पद और अधीनस्थ सेवाएं 387 पद) पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण ही राज्य की राजधानी जयपुर में बीते दिनों भीषण जलजमाव देखा गया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बनी थीं। (Rajasthan Weather Update)

भारी बारिश के बीच ही ये सवाल भी निकल कर सामने आ रहे हैं आखिर बरसात का ये दौर कब तक जारी रहेगा। क्या लोगों को बारिश से राहत मिलेगी? यदि राहत मिलेगी तो कब तक मिलेगी? ऐसे में आइए हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि राजस्थान में आगामी दिनों में मौसम व बारिश की स्थिति को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का क्या कहना है।

अगले 3 दिन राजस्थान के लिए अहम!

राजस्थान के लिए अगले 3 दिन बेहद अहम साबित होने वाले हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान की माने तो राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों तक भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इसमे प्रमुख रूप से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ जैसे जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग का दावा है कि इन जिलों में अगले कुछ दिन भारी बारिश की निरंतरता बरकरार रह सकती है जिससे लोगों को एक बार फिर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राजधानी जयपुर, कोटा, बाड़मेर व कुछ अन्य आस-पास के इलाको में आगामी दिन यानी रविवार को बारिश के आसार जताए गए हैं।

भारी बारिश की प्रबल संभावना

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताया है।

मौसम विभाग ने आज के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में 204.4 मिलीमीटर तक की भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसमे भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधौपुर, जयपुर, दौसा, टोंक तथा भीलवाड़ा जैसे जिले शामिल हैं।

जारी है भारी बारिश का दौर

राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी है। इसके तहत पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे में औसतन 9cm की बारिश दर्ज की गई है। इसमे अजमेर, चित्तौड़गढ़, सिरोही व राजसमंद के इलाके शामिल हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भी औसतन 9.5cm की बारिश दर्ज की गई है। इसमे जोधपुर, नागौर, पाली, बाड़मेर व जैसलमेर के अलग-अलग इलाके शामिल हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories