RBSE 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आई है। यह जानकर हर छात्र और उनके माता-पिता खुश होंगे। जिसकी खुशी सीधे तौर पर 19 लाख छात्रों को मिलेगी। जिन्होंने इस साल Rajasthan Board Class 10th 12th Exam के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जो अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक बड़ी खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है।
RBSE 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट कब आएगा
आपको बता दें कि अब आरबीएसई रिजल्ट किसी भी समय या यूं कहें कि किसी दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जा सकता है। हालांकि खबर लिखे जाने तक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषणा तिथि को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Rajasthan Board Result 2025 इसी महीने और इस सप्ताह से लेकर इस मांह के अंतिम सप्ताह के बीच जारी किया जा सकता है। इसे लेकर संभावित तिथियां सोशल मीडिया और माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स पर हैं।
मालूम हो कि पिछले साल यानी 2024 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था। जबकि राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई को जारी किया गया था। जानकारी के अनुसार, इस बार भी राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 20 मई के बाद ही जारी किए जाने की अबतक संभावना दिख रही है। वहीं राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी पिछले साल के ट्रेंड के मुताबिक 29 मई तक ही जारी किया जा सकता है। ध्यान दें कि राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे।
RBSE 10th 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
- RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर Rajasthan Board 10th 12th Result 2025 पर क्लिक करें।
- कक्षा का चयन कर रोल नंबर समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा।
- भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर रख लें।
ये भी पढ़ें: PSEB 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट जारी! यहां सिर्फ एक क्लिक में कर सकेंगे चेक