Sadhvi Prem Baisa की मौत से सनसनी! गैर मर्द के साथ वीडियो ने खड़ा किया विवाद, खुदकुशी या साजिश, साध्वी का नोट वायरल

Sadhvi Prem Baisa: साध्वी प्रेम बाईसा का आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मौत के बाद एक नई कंट्रोवर्सी की शुरुआत हो गई है। आखिर उन्होंने कहां न्याय मिलने की उम्मीद दिखाई है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में।

Sadhvi Prem Baisa: राजस्थान की पॉपुलर साध्वी प्रेम बाईसा के निधन से चौतरफा बवाल मचा हुआ है। हालांकि इस सबके बीच उनका एक विवादित वीडियो भी वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर जुलाई का है जहां इस वीडियो ने पहले ही खूब बवाल मचाया था। वहीं उनके निधन के बाद एक बार फिर से यह चर्चा में आ गया है। हालांकि कुछ लोग इस वायरल वीडियो को ही मुख्य कारण मान रहे हैं। वहीं सबके बीच एक उनका आखिरी पोस्ट भी वायरल हो रहा है जहां वह अपने लिए न्याय की मांग करती हुई नजर आई। आइए जानते हैं आखिरी पोस्ट में उन्होंने क्या कहा।

मौत से पहले का साध्वी प्रेम बाईसा का आखिरी नोट हो रहा वायरल

साध्वी प्रेम बाईसा ने आखरी नोट में लिखा, “पूज्य सभी संतों को प्रणाम, मैंने हर एक क्षण सनातन प्रचार के लिए जिया दुनिया में सनातन धर्म से बड़ा कोई धर्म से नहीं है।। आज अंतिमश्वास तक मेरे दिल में सनातन ही है। मेरा सौभाग्य है कि मैंने सनातन धर्म में जन्म लिया। और अंतिम श्वास भी सनातन के लिए ली, मेरे जीवन में आदि जगतगुरु शंकराचार्य भगवान , विश्व योग गुरुओं व पूज्य संत महात्माओं का हर पल आशीर्वाद रहा मैंने आदि गुरू शंकराचार्य और देश के कई महान संत महात्माओं को लिखित पत्र लिखा अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं इस दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा लेकिन ईश्वर और पूज्य संत महात्माओं पर पूर्ण भरोसा है मेरे जीते जी नहीं तो जाने के बाद तो न्याय मिलेगा।”

Sadhvi Prem Baisa की मौत के बाद किस वीडियो को लेकर हो रहा बवाल

मौत से महज कुछ देर पहले किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों को अवाक कर दिया है। गौरतलब है कि कहा जा रहा है कि वह अपने पिता के साथ एक वीडियो को गलत तरीके से वायरल होने वजह से काफी परेशान थी। दरअसल इस बारे में हम कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन साध्वी प्रेम बाईसा का एक वीडियो जुलाई में वायरल हुआ था जहां उन्हें एक गैर मर्द के साथ आलिंगन करते हुए देखा गया था। हालांकि बाद में साध्वी ने खुद कहा कि यह उनके पिता के वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि साध्वी प्रेम बाईसा के आश्रम से उन्हें गंभीर अवस्था में पाया गया जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मृत घोषित किया गया।

 

 

Exit mobile version