Ajit Pawar: कई अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र में एक बार फिर सियासी हलचल है। बारामती विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी में नए सिरे से नेतृत्व पर चर्चा शुरू हो गई है। अजित पवार जब तब थे, तब तक पार्टी की कमान संभालने और निर्णय लेने का पूरा अधिकार उनके पास था। हालांकि, अब डिप्टी सीएम के निधन के बाद परिस्थितियां बदल गई हैं।
अजित पवार निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी का क्या होगा इस संदर्भ में कई सवाल उठ रहे हैं। क्या अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार पार्टी की कमान संभालेंगी या बेटे पार्थ पवार पिता की विरासत को आगे बढ़ाएंगे? या एनसीपी अब विलय का विकल्प तलाशेगी? ऐसे तमाम सवाल हैं जो अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में उठ रहे हैं। आइए इन सवालों का जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करते हैं।
डिप्टी सीएम Ajit Pawar के निधन के कौन बन सकता है एनसीपी का चेहरा?
ये बड़ा सवाल है जिसका पुख्ता जवाब भविष्य के गर्भ में है। दरअसल, जब तक अजित पवार थे तब तक एनसीपी में नेतृत्व को लेकर कोई सवाल ही नहीं उठता था। उन्होंने अपनी पत्नी को सुप्रिया सुले के खिलाफ बारामती से चुनाव भी लड़ाया। बेटे पार्थ पवार को भी अजित पवार ने चुनाव लड़ाया। हालांकि, दोनों चुनावी मैदान में असफल रहे और उन्हें मात हाथ लगी। इसके बावजूद अजित पवार का सियासी कद कम नहीं हुआ और वे पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सांसद बनाने में सफल रहे। खुद उन्होंने डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाली और डंके की चोट पर राजनीति करते रहे।
हालांकि, 28 जनवरी की सुबह बारामती विमान हादसे में उनकी दुखद मौत होने के बाद एनसीपी में नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सुनेत्रा पवार, पार्थ पवार या फिर कौन एनसीपी का चेहरा होगा। क्या अजित पवार का गुट शरद पवार की पार्टी या बीजेपी में विलय का विकल्प तलाशेगा? शरद पवार, सुप्रिया सुले और पवार परिवार के अन्य सदस्य डिप्टी सीएम के निधन के बाद क्या रुख अपनाएंगे? इन तमाम पहलुओं के आधार पर ही तय होगा कि एनसीपी का अगला चेहरा कौन हो सकता है।
राजकीय सम्मान के साथ हो रहा अजित पवार का अंतिम संस्कार
डिप्टी सीएम अजित पवार के दुखद निधन के बाद आज बारामती में स्थित विद्या प्रतिष्ठान में उनका अंतिम संस्कार हो रहा है। पूरे राजकीय सम्मान के साथ महाराष्ट्र के लोग अपने नेता को अंतिम विदाई दे रहे हैं। मौके पर शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार, नितिन गडकरी, पंकजा मुंडे समेत तमाम दिग्गज नेता हैं। अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार नम आंखों के साथ अपने पति को अंतिम विदाई दे रही हैं। बेटे पार्थ और जय पवार भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हैं। अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की सियासत में ऐसा शून्य उपजा है, जिसे भर पाना अब शायद संभव न हो।
