Ajit Pawar: ‘घटना की उचित जांच..,’ डिप्टी सीएम के निधन पर ममता बनर्जी की मांग, पूर्णिया सांसद ने भी विजय रुपाणी का जिक्र कर दागे सवाल

डिप्टी सीएम Ajit Pawar के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विमान हादसे की जांच कराने की मांग उठाई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी विजय रुपाणी संग हुए विमान हादसे का जिक्र करते हुए सवाल दागे हैं।

Ajit Pawar: बारामती में आज सुबह हुए दुखद विमान हादसा के बाद शोक की लहर पसरी है। चहुंओर राजनेता शोक संदेश जारी कर अजित पवार और उनके सहयात्रियों के परिजनों का ढ़ांढ़स बंधा रहे हैं। इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। ममता बनर्जी ने अजित पवार के निधन को दुखद बताते हुए विमान हादसे की उचित जांच की मांग कर दी है। ममता बनर्जी के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी अजित पवार के निधन को दुखद बताते हुए इशारों-इशारों में ही सवाल दागे हैं। पप्पू यादव ने अजित पवार से पहले देश के पहले सीडीएफ बिपिन रावत और पूर्व सीएम विजय रुपाणी संग हुए हादसे का जिक्र किया है। 

डिप्टी सीएम Ajit Pawar के निधन पर ममता बनर्जी की मांग

अजित पवार के निधन को दुखद घटना बताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक संदेश जारी किया है। इस दौरान उन्होंने पूरे घटनाक्रम के जांच की मांग की है।

ममता बनर्जी के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “अजित पवार के अचानक निधन से मैं अत्यंत स्तब्ध हूं! महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके सहयात्रियों की आज सुबह बारामती में एक भयावह विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई है, और मुझे गहरा शोक का अनुभव हो रहा है। उनके परिवार, उनके चाचा शरद पवार जी सहित, और स्वर्गीय अजित जी के सभी मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। इस घटना की उचित जांच होनी चाहिए।” इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक ममता बनर्जी ने हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

सांसद पप्पू यादव ने भी विमान हादसे पर उठाए सवाल!

पूर्णिया सांसद ने भी अजित पवार के निधन को दुखद बताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही पप्पू यादव ने विजय रुपाणी और देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत संग हुए हादसे का जिक्र कर इशारों-इशारों में सवाल उठाए हैं।

पप्पू यादव लिखते हैं कि “अत्यंत दुःखद! महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार जी हवाई जहाज दुर्घटना में नहीं रहे! मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है, उनकी आत्मा को शांति मिले! पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी के बाद अजीत पवार जी, उससे पहले CDS बिपिन रावत जी सब हवाई दुर्घटना के शिकार हुए! संयोग…” पप्पू यादव की ये प्रतिक्रिया चुटीले सवाल के रूप में है जिसको लेकर खूब खबरें बन रही हैं। 

Exit mobile version