Ajit Pawar के निधन पर महाराष्ट्र में पसरा मातम! बीजेपी, शिवसेना समेत सभी दलों ने जताया शोक, एनडीए गठबंधन पर क्या पड़ सकता है असर?

डिप्टी सीएम Ajit Pawar के दुखद निधन के बाद महाराष्ट्र में मातम पसरा है। मुंबई से पुणे, बारामती, कोल्हापुर तक लोगों नम आंखों के साथ अजित पवार को अंतिम विदाई दे रहे हैं।

Ajit Pawar: मुंबई से लेकर पुणे, कोल्हापुर, बारामती तक मातम पसरा है। 66 वर्षीय अजित पवार के दुखद निधन ने महाराष्ट्र को झकझोर कर रख दिया है। आज सुबह ही विमान हादसे में डिप्टी सीएम समेत 5 लोगों की मौत हुई। बारामती हवाई अड्डे पर हुई इस एक घटना ने जहां सियासी गलियारों में शोक की लहर दौड़ा है, वहीं कई अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रहे महाराष्ट्र में सवालों के अंबार लग रहे हैं।

एनसीपी की कमान संभाल रहे अजित पवार के निधन के बाद पार्टी का अब क्या होगा? कौन अजित पवार के गुट वाली एनसीपी की कमान संभालेगा? क्या इसका असर एनडीए गठबंधन पर पड़ सकता है? ऐसे तमाम सवाल हैं जो बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना समेत अन्य दलों द्वारा शोक व्यक्त किए जाने के बीच उठ रहे हैं।

डिप्टी सीएम Ajit Pawar के निधन के बाद महाराष्ट्र में पसरा मातम! 

मुंबई से लेकर बारामती, नागपुर, अहमदनगर, नासिक, पुणे समेत सभी जनपदों में मातम पसरा है। इसका प्रमुख कारण है डिप्टी सीएम अजित पवार का दुखद निधन। दरअसल, अजित पवार का प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन आज सुबह बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी चपेट में आने से अजित पवार समेत प्लेन में सभी 5 लोगों की मौत हो गई।

इस दुखद हादसे के बाद स्थानीय बीजेपी नेता, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, उद्धव ठाकरे गुट की सेना, कांग्रेस, एनसीपी, एआईएमआईएम व सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है। महाराष्ट्र से इतर देश के सभी राज्यों से आने वाले राजनेताओं ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इसमें योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, डीके शिवकुमार, इमरान प्रतापगढ़, प्रियंका चतुर्वेदी समेत तमाम अन्य नेता शामिल हैं।

एनडीए गठबंधन पर क्या पड़ सकता है असर?

इस सवाल का पुख्ता जवाब अभी भविष्य के गर्भ में है। दरअसल, महाराष्ट्र निकाय चुनाव के दौरान अजित पवार ने कई सीटों पर बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि जो लोग मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे मैं उन्हीं के साथ सत्ता में हूं। अजित पवार का इशारा बीजेपी की ओर जिसको लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर भी चला। हालांकि, निकाय चुनाव बीत जाने के बाद सब कुछ स्थिरता से चल रहा था।

इसी बीच अजित पवार की दुखद मौत ने महाराष्ट्र का सियासत में एक शून्य पैदा कर दिया है। अब एनसीपी की कमान कौन संभालेगा? उनके निधन के बाद बीजेपी-शिवसेना संग गठबंधन में एनसीपी की पोजिशन क्या होगी? एनसीपी का नेतृत्व करने वाले आगामी नेता कैसे देवेन्द्र फडणवीस व अन्य एनडीए नेताओं से सामंजस्य स्थापित करेंगे? ऐसे तमाम सवाल हैं जो महाराष्ट्र की सियासत में नए सिरे से उठ रहे हैं।

फिलहाल सबकी निगाहें बारामती अस्पताल पर टिकी हैं जहां अजित पवार व अन्य सभी मृतकों का पार्थिव शरीर ले जाया गया है। पवार परिवार के साथ महाराष्ट्र के तमाम सियासी दिग्गज धीरे-धीरे बारामती अस्पताल पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा है और सबकी आंखें नम हैं। सभी अजित पवार को अंतिम विदाई देते हुए इस बड़ी दुर्घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Exit mobile version