Ajit Pawar Plane Crash: डिप्टी सीएम के साथ क्रू सदस्यों और 2 अन्य कर्मचारियों की मौत! मुंबई से पुणे, बारामती तक पसरी शोक की लहर

Ajit Pawar Plane Crash: बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार की दुखद मौत हो गई है। अजित पवार के साथ क्रू मेम्बर्स और दो अन्य कर्मचारियों की भी मौत होने की खबर है जिसको लेकर मुंबई से पुणे, बारामती तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

Ajit Pawar Plane Crash: समाचार एजेंसी एएनआई ने इस बात की पुष्टि की है कि बारामती विमान हादसे में अजित पवार का दुखद निधन हो गया है। अजित पवार के साथ दो अन्य कर्मचारी और दो क्रू सदस्यों के निधन की भी खबर है। डीजीसीए ने भी इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

बारामती में जो विमान क्रैश हुआ है, वो लीयरजेट 45 वीएसआर द्वारा संचालित था जिसकी पंजीकरण संख्या वीटी-एसएसके थी। ये विमान लैंडिंग के दौरान बारामती हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दुखद हादसे के बाद मुंबई से पुणे, बारामती, कोल्हापुर तक शोक की लहर दौड़ पड़ी है। 

बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 28 जनवरी की सुबह उनके लिए काल साबित हुई और बारामती में विमान हादसे की चपेट में आने से उनकी जान चली गई। अजित पवार के निधन की पुष्टि डीजीसीए यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने की है।

इसके आधार पर समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि “बारामती में क्रैश लैंडिंग | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति इस दुर्घटना में जीवित नहीं बचा है।” 

मुंबई से बारामती, पुणे तक पसरी शोक की लहर!

अजित पवार के दुखद निधन की खबर सामने आते ही महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। राजधानी मुंबई से लेकर बारामती, पुणे, कोल्हापुर, नागपुर, धारावी समेत अन्य सभी जनपदों में लोग सदमे में है। सभी अजित पवार के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए भीगी आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एनसीपी कार्यकर्ताओं पर भी दुख का पहाड़ टूटा है और अपने नेता के निधन पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं। अजित पवार के परिवार में मौजूद उनकी पत्नी सुनेत्रा, बड़े बेटे पार्थ और छोटे बेटे जय पवार की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सीएम देवेन्द्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, शरद पवार और सुप्रिया सुले भी अभी अजित पवार के निधन को लेकर सदमे में है और अधिक जानकारी की प्रतिक्षा कर रहे हैं।

Exit mobile version