RRB NTPC Exam 2025: इस पेपर को किया गया री-शेड्यूल, जानें अब कब होगी परीक्षा, इस बात का रखें ध्यान, वरना नहीं मिलेगी सेंटर में एंट्री

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ अभ्यर्थियों के लिए आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 की एग्जाम डेट्स री-शेड्यूल कर दी हैं। भर्ती बोर्ड ने 28 दिसंबर 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए और री-शेड्यूलिंग का ऑप्शन चुनने वाले अभ्यर्थी के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम को रीशेड्यूल करने का फैसला किया है।

RRB NTPC Exam 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक ज़रूरी जानकारी सामने आई है। इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी कैंडिडेट्स के लिए यह जानकारी समय पर जानना बहुत ज़रूरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ अभ्यर्थियों के लिए आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 की एग्जाम डेट्स री-शेड्यूल कर दी हैं। भर्ती बोर्ड ने 28 दिसंबर 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए और री-शेड्यूलिंग का ऑप्शन चुनने वाले अभ्यर्थी के लिए रिक्रूटमेंट एग्जाम को रीशेड्यूल करने का फैसला किया है। पूरी जानकारी के लिए इस खबर को आखिर तक पढ़ें। डिटेल्स नीचे दी गई हैं।

RRB NTPC Exam 2025: इन परीक्षा को किया गया री-शेड्यूल

आपको बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ज़रूरी जानकारी सामने आई है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025, जो पहले 28 दिसंबर 2025 को आयोजित, अब उसे 11 फरवरी 2026 को री-शेड्यूल किया गया है। ध्यान दें कि यह बदलाव केवल 30 दिसंबर 2025 के नोटिस के हिसाब से रीशेड्यूल किया गया है। इसमें बताया गया है कि सीबीटीएसटी अब 11 फरवरी को होगा। यह 28 दिसंबर, 2025 को वाली परीक्षा पर लागू होगा। दूसरी एग्जाम डेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर प्रकाशित ऑफिशियल नोटिस शेड्यूल अवश्य देख लें।

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2025: एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

मालूम हो कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2025 के जिस पेपर को री-शेड्यूल किया गया है, अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र आदि की जानकारी एडमिट कार्ड में मिल सकेगी। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2025 के इस एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, 1 या 2 फरवरी को एग्जाम सिटी स्लिप उपलब्ध करवाई जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से बताया गया है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर निर्गत किया जाएगा। जिसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर प्रिंटेड प्रवेश पत्र लेकर जा सकेंगे। संबंधित आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से अपना परीक्षा शहर और हाल टिकट जांच सकेंगे।

Exit mobile version