CUET UG 2026: स्नातक कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जो सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है। एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि अब नजदीक आ चुकी है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 30 जनवरी 2026 को बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी सेंट्रल और दूसरी पार्टिसिपेटिंग विश्वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें 30 जनवरी 2026 रात 11 बजकर 50 मिनट तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रकिया संपन्न करना होगा। वहीं, ध्यान रहे कि एनटीए ने अभ्यर्थियों को सीयूईटी यूजी 2026 में आवेदन शुल्क जमा करने के लिए 31 जनवरी 2026 तक का वक्त दिया है।
CUET UG 2026: सीयूईटी यूजी आवेदन फॉर्म में कैसे करें सुधार?
मालूम हो कि सीयूईटी यूजी 2026 के लिए किए गए आवेदन में जिन अभ्यर्थियों द्वारा कोई छोटी-मोटी गलती हो जाती है तो वह 2 फरवरी से 4 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो के माध्यम से सुधार कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 11 से 31 मई 2026 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होगी। साथ ही एग्जाम से कुछ दिन पहले एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के बाबत एजेंसी ने सलाह दी है कि टेक्निकल दिक्कतों से बचने के लिए अभ्यर्थी निर्धारित दिन का इंतजार न करें और समय रहते एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें। अभ्यर्थियों को सीयूईटी यूजी 2026 परीक्षा की तारीख, शिफ्ट और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2026 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। वे नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
सीयूईटी यूजी 2026: ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद मांगी गई मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें और सबमिट करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।
