Vande Bharat Train: राजस्थान को जल्द ही दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो सीधा दिल्ली तक चलेगी। सबसे खास बात है कि दोनों ट्रेन चलने के बाद बेहद काम समय में दिल्ली की पहुंच आसान हो जाएगी। इसके अलावा पर्यटन के लिहाज से भी जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। आपको बता दें कि बड़ी संख्या में दिल्ली से जोधपुर और बीकानेर घूमने के लिए जाते है। इस वंदे भारत ट्रेन के चलने के बाद अब पर्यटक डायरेक्ट दिल्ली से राजस्थान पहुंच सकेंगे। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों को भी फायदा होगा, क्योंकि वह पहले दिल्ली आते थे फिर गाड़ी से जयपुर की तरफ प्रस्थान करते थे। चलिए आपको बताते है रूट व अन्य जरूरी जानकारी।
दिवाली से पहले राजस्थान को मिलेगी 2 नई Vande Bharat Train
राजस्थान को जल्द दो नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो दिल्ली तक चलेगी। इन दोनों वंदे भारत ट्रेन के चलने से पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। पहली ट्रेन जोधपुर से दिल्ली के बीच चलेगी, वहीं दूसरी ट्रेन बीकानेर से दिल्ली के बीच चलेगी। दोनों की रूट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो इस रूट पर चलेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह ट्रेन जोधपुर से सुबह 5.30 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे दिल्ली कैंट पहुँचेगी।
वापसी में, यह 15.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.15 बजे जोधपुर पहुँचेगी। वहीं अगर बीकानेर की बात करें तो यह ट्रेन सुबह 5.45 बजे रवाना होगी और दिल्ली कैंट सुबह 11.50 बजे पहुँचने की उम्मीद है। यह ट्रेन दिल्ली कैंट से 16.45 बजे वापस आएगी और इसके 23.00 बजे बीकानेर पहुँचने का प्रस्ताव है। हालांकि अब तक इसे लेकर अधिकारिक ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द रेलवे की तरफ से इसी घोषणा हो सकती है।
जोधपुर दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का क्या होगा रूट
अगर दिल्ली कैंट-जोधपुर वंदे भारत ट्रेन के रूट की बात करें तो यह मंगलवार को छोड़कर हर दिन चलेगी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस ट्रेन का 8 स्टेशनों पर ठहराव होगा। यह ट्रेन जोधपुर से चलकर डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरूग्राम औ फिर दिल्ली कैंट पहुंचेगी। हालांकि अभी तक रेलवे की तरफ से अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इतना तय है कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से जोधपुर और बीकानेर की पहुंच बेहद आसान हो जाएगी।