Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान MS Dhoni मीडिया से काफी ज्यादा दूर रहते है। लोगों को उनकी एक झलक देखने के लिए महीनों का इंतराज करना पड़ता है। इसी बीच BCCI उपाध्यक्ष Rajeev Shukla ने MS Dhoni को लेकर कई अहम खुलासे किए है। आपको बता दें कि रणवीर अल्लाहबादिया के पोडकास्ट में राजीव शुक्ला ने क्रिकेट, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर भी अपनी टिप्पणी की थी।
MS Dhoni पर BCCI उपाध्यक्ष Rajeev Shukla का बड़ा खुलासा
रणवीर अल्लाहबादियाद्वारा सवाल पूछे जाने पर की क्रिकेट और बॉलीवुड में से बढ़िया नेता कौन बन सकता है, जिसने अभी तक राजनीति में एंट्री नहीं की है। इस पर Rajeev Shukla कहते है कि “MS Dhoni अच्छे नेता बन सकते है। इसके बाद रणवीर एक और सवाल पूछते है कि एमएस धोनी समाज से छिपे क्यों रहते है,
इसपर पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष कहते है कि वह उनका नेचर है, वह मोबाइल फोन तक नहीं रखते है अपने पास यहां तक की बीसीसीआई सेलेक्टर्स को काफी तकलीफ होती थी कि उन्हें कैसे अप्रोच करें उनके, कि इस टीम में आपका सलेक्शन हुआ है, आपको जाना है। वह उनका स्वाभ है। मैने देखा है कि बह थोड़े सिद्धांतवादी है, वह कोई भी बात बहुत गंभीरता से करते है”।
Cold Play कॉन्सर्ट पर क्या बोले राजीव शुक्ला
अपने पोडकास्ट के दौरान Rajeev Shukla ने Cold Play कॉन्सर्ट को लेकर भी अपनी बात खुलकर रखी। उन्होंन Cold Play कॉन्सर्ट को लेकर कहा कि मैं तो क्रिस मार्टिन से कभी जानता भी नहीं था, मुझे तो था कि यह एक बैंड है। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिस मार्टिन को एक प्रोग्राम में बुलाया था। मैं उनके पिता से मिला और उनका परिचय पूछा, उसने मुझे बताया कि वह क्रिस मार्टिन का पिता है। मैंने उनसे पूछा कि क्रिस मार्टिन कौन है। फिर उसने बताया कि वह यहीं बैठा है।