Rajiv Yuva Vikasam Scheme: युवाओं के खुश होने की बारी है क्योंकि तेलंगाना सरकार ने उन्हें बड़ी सौगात दी है। ऐसे युवा जो उद्यम जगत में रुची रखते हैं या व्यवसाय को इच्छुक हैं, उनकी लॉटरी लगने वाली है। दरअसल, तेलंगाना की कांग्रेस सरकार राजीव युवा विकासम स्कीम के तहत युवाओं को 3 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे रही है। ये मदद रियायती सब्सिडी वाला ऋण है जो तेलंगाना के युवाओं को राहत दे सकता है। Rajiv Yuva Vikasam Scheme के तहत मिलने वाले लोन की मदद से उम्मीदवार अपना व्यवसाय जमा सकते हैं और आय का श्रोत तैयार कर सकते हैं। यदि युवा ऐसा करने में सफल होते हैं इससे ना सिर्फ उनकी परेशानियां दूर होंगी, बल्कि वे दूसरों को रोजगार देने की काबिलियत रखेंगे। ऐसे में आइए हम आपको इस स्कीम से जुड़े सभी प्रोसेस के बारे में बताते हैं।
तेलंगाना सरकार की Rajiv Yuva Vikasam Scheme के तहत युवाओं को मिलेगा लोन
सरकार युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सजग है। सीएम रेवंत रेड्डी खुद कई मौकों पर सार्वजनिक मंचों से युवाओं के हित में बड़ा काम करने की अपनी प्राथमिकता को दोहरा चुके हैं। इसी कड़ी में सरकार अब राजीव युवा विकासम स्कीम के तहत युवाओं को लोन देने जा रही है। इस खास योजना के तहत पात्र व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 लाख रुपए तक का रियायती सब्सिडी वाला लोन ले सकते हैं। युवाओं को ये लोन व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से दिया जाएगा, ताकि उनके पास पूंजी का अभाव न हो।
पात्रता के तौर पर इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि Rajiv Yuva Vikasam Scheme के तहत लोन लेने वाला व्यक्ति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय से आता हो। सनद रहे कि लोगन यदि गैर-कृषि योजनाओं के लिए लिया जाता है, तो आवेदक की उम्र 21-55 वर्ष और यदि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों के लिए लिया जाता है तो 21-60 वर्ष होनी चाहिए।
राजीव युवा विकासम स्कीम के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस
इसके लिए सरल उपाय है। आवेदक को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट tgobmmsnew.cgg.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद नाम, पता, जन्म तिथि, ऋण का उद्देश्य समेत अन्य सारे डिटेल दर्ज कराने होंगे। Rajiv Yuva Vikasam Scheme के लिए यदि आप आवेदन करते हैं तो आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पट्टादार पासबुक (कृषि योजनाओं के लिए), पासपोर्ट आकार का फोटो समेत अन्य कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। सदन रहे कि आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल, 2025 है। इसके बाद सरकार तय प्रक्रिया के तहत उन उम्मीदवारों का चयन करेगी जिन्हें ऋण स्वीकृति देनी है। इसकी अंतिम सूची 2 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर जारी की जाएगी। ऐसे में आप 14 अप्रैल से पहले अप्लाई प्रोसेस को खत्म कर जल्द से जल्द पात्रता पूरी कर लें, ताकि योजना का लाभ मिल सके।