Home ख़ास खबरें यहां भी शरीयत! Mohammed Shami के रोजा न रखने पर बौखलाए मौलाना...

यहां भी शरीयत! Mohammed Shami के रोजा न रखने पर बौखलाए मौलाना बरेलवी, इस्लामिक कानून का जिक्र कर कह दी बड़ी बात

Ramadan 2025: सोशल मीडिया यूजर्स के बाद अब मौलाना बरेलवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया है। Ind Vs Aus सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान मोहम्मद शमी द्वारा पेय पदार्थ का सेवन करने के बाद मौलाना बरेलवी ने इसे शरीयत की नजर में गुनाह बताया है।

Ramadan 2025
Picture Credit: सोशल मीडिया (सांकेतिक तस्वीर)

Ramadan 2025: क्रिकेट पिच पर मोहम्मद शमी ने पानी की दो घुट क्या लगाई, कि सियासत से लेकर अन्य सभी गलियारों में चर्चा का एक नया दौर शुरू हो गया। रमजान 2025 में मोहम्मद शमी के पानी पी लेने मात्र से ही सवालों के अंबार लगने शुरू हो गए। Mohammed Shami ने पानी क्यों पी लिया? शमी ने रोजा क्यों नहीं रखा? इस तरह के तमाम सवाल हैं जो सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में मौलाना बरेलवी का नाम भी जुड़ गया है। Ramadan 2025 का जिक्र करते हुए मौलाना बरेलवी ने मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है। मौलाना का कहना है कि मोहम्मद शमी का कृत्य गलत है, उन्हें शरीयत की नजर में गुनहगार नहीं होना चाहिए। मौलाना बरेलवी के इस बयान और इस्लामिक कानून शरीयत का जिक्र करने के बाद सुर्खियां बननी शुरू हो चुकी हैं।

Ramadan 2025 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर बौखलाए मौलाना!

मौलाना बरेलवी ने तल्ख अंदाज में शरीयत का जिक्र कर मोहम्मद शमी पर निशाना साधा है। रमजान 2025 में Mohammed Shami द्वारा रोजा न रखने पर मौलाना का कहना है कि “रोजा का उपवास अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है। अगर कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है, तो वह एक बड़ा अपराधी होगा। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट व्यक्तित्व मोहम्मद शमी ने एक मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया था। करोड़ों लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी स्थिति में, उन्होंने ‘रोजा’ नहीं रखा और यहां तक ​​कि पानी भी पी लिया। इससे लोगों के बीच गलत संदेश जाता है। उन्होंने गुनाह किया है। शमी को शरीयत की नजर में गुनहगार नहीं होना चाहिए।” Ramadan 2025 में मौलाना बरेलवी द्वारा दिया ये बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

क्या है क्रिकेटर मोहम्मद शमी से जुड़ा पूरा माजरा?

दरअसल, मोहम्मद शमी भारत और अस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्ररक्षण करते वक्त कोई पेय पदार्थ लिया और फिर उसे घटक गए। Mohammed Shami की ये तस्वीर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई और यूजर्स अपने-अपने बुद्धि-विवेक के अनुसार इस प्रतिक्रिया देने लगे। किसी ने मोहम्मद शमी द्वारा Ramadan 2025 में रोजा न रखने पर उनकी मुखालफत की, तो कोई उनके समर्थन में आया और इसे व्यक्तिगत आस्था का विषय बताया। फिलहाल इस विषय पर चर्चा जारी है और फेहरिस्त में मौलाना बरेलवी का नाम जुड़ गया है जिन्होंने मोहम्मद शमी को निशाने पर लिया है।

Exit mobile version