Rampal Kashyap: वैसे तो PM Modi के दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक है, लेकिन हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसका अद्भुत प्रेम दृढ़ संकल्प को देख प्रधानमंत्री उनके आगे नतस्तमस्क हो गए, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। पीएम मोदी आज हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचे, इस दौरान उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसका नाम था Rampal Kashyap, दरअसल रामपाल कश्यप ने 2014 में प्रण लिया था, जम नरेंद्र मोदी पीएम बन जाएंगे और वह उनसे मिल लेंगे तभी वह जूता पहनेंगे और खाली पैर ही रहेंगे। चलिए आपको बताते है पूरी कहानी।
कौन है Rampal Kashyap जिसके आगे PM Modi हुए नतमस्तक
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर PM Modi हरियाणा के कैथल पहुंचे थे, जहां उनकी मुलाकात Rampal Kashyap से हुई जिसकी जानकारी खुद पीएम ने अपने इंस्टाग्राम पर दी, और लिखा कि “यमुनानगर में आज की जनसभा में कैथल के श्री रामपाल कश्यप जी से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने 14 साल पहले एक शपथ ली थी कि वे मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद ही जूते पहनेंगे और मुझसे मिलेंगे।
मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूँ और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूँ, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूँ जो ऐसी शपथ लेते हैं – मैं आपके प्यार की कद्र करता हूँ। कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो”!
पीएम मोदी के साथ रामपाल कश्यप का वीडिया हुआ वायरल
Rampal Kashyap के साथ पीएम मोदी का वायरल हो रहा है, जहां प्रधानमंत्री कहते हुए नजर आ रहे है कि “अरे भाई, आपने ऐसा क्यों किया? क्यों अपने आप को कष्ट दे रहे हो?” रामपाल कश्यप ने अपने संकल्प के पीछे की वजह को साझा किया, और बताया कि उनका विश्वास था कि नरेंद्र मोदी ही देश का भाग्य बदल सकते हैं, इसीलिए उन्होंने यह संकल्प लिया। हालांकि प्रधानमंत्री ने उनके प्रशंसकों से कहा कि मैं ऐसे सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूँ जो ऐसी शपथ लेते हैं – मैं आपके प्यार की कद्र करता हूँ। कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो”! यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज से वायरल हो रहा है।