Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंAmit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar...

Amit Shah से इस्तीफा, Rahul Gandhi से माफी की मांग! BR Ambedkar पर टिप्पणी को लेकर INDIA Alliance और BJP MPs ने खोला मोर्चा

Date:

Related stories

Amit Shah: शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन (20 December) भी सदन में जमकर हंगामा मचा है। संसद परिसर में पिछले दो-तीन दिनों की तरह आज फिर एक बार संविधान, बीआर आंबेडकर, अमित शाह (Amit Shah) और राहुल गांधी का नाम गूंज रहा है। एक ओर विपक्षी दलों का गठबंधन (INDIA Alliance) गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर अड़ा है। दूसरी ओर बीजेपी सांसदों (BJP MPs) ने मोर्चा खोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से माफी मांगने की बात कही है। डॉ बीआर आंबेडकर (Dr BR Ambedkar) को लेकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान और फिर धक्कामुक्की कांड के बाद संसद परिसर में जबरदस्त गहमा-गहमी है।

गृह मंत्री Amit Shah के इस्तीफे की मांग तेज

डॉ बीआर आंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद गृह मंत्री अमित शाह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग को लेकर जिद पर अड़ा है। INDIA Alliance के सांसदों ने आज इसी कड़ी में संसद परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, डिंपल यादव, जया बच्चन, अखिलेस यादव समेत अन्य कई विपक्षी नेता शामिल हुए हैं। विपक्षी खेमा अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग कर रहा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि “संसद सत्र भले ही आज खत्म हो रहा हो, लेकिन मुद्दे खत्म नहीं होते। बाबा साहब आंबेडकर का अपमान और उनके प्रति बीजेपी के रवैये को लेकर विपक्ष की मांग है कि उन्हें अपनी गलती माननी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहब का संविधान देश को आगे ले जाने का रास्ता दिखाता है। भाजपा समय-समय पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास करती है।”

डिंपल यादव ने कहा है कि “कल मकर द्वार पर हमने जो गतिरोध देखा, उसके लिए केवल बीजेपी सांसद ही जिम्मेदार हैं। हमने ऐसा गतिरोध कभी नहीं देखा था।”

INDIA Alliance के बाद BJP MPs ने खोला मोर्चा

इंडिया गठबंधन के सांसदों व अन्य नेताओं द्वारा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस्तीफे की मांग के बीच भाजपा सांसदों (BJP MPs) ने भी मोर्चा खोल दिया है। लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सतीश गौतम, अरुण गोविल, महेश शर्मा समेत अन्य कई वरिष्ठ सांसदों ने की मौजूदगी में बीजेपी ने सदन परिसर में प्रदर्शन किया है। बीजेपी सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस (Congress) ने पर डॉ बीआर आंबेडकर का अपमान किया है और बीते कल हुए धक्कामुक्की कांड के लिए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories