Home ख़ास खबरें ‘S-400 Defence System: राजनाथ सिंह का सर क्रीक पर बयान, सेना चीफ...

‘S-400 Defence System: राजनाथ सिंह का सर क्रीक पर बयान, सेना चीफ की कड़ी चेतावनी, रूस से एस-400 डिफेंस सिस्टम की खरीद; क्या पाकिस्तान को चिंतित होना चाहिए?

'S-400 Defence System: पाकिस्तान को भारत की तरफ से लगातार कड़ा संदेश दिया जा रहा है। राजनाथ सिंह ने सर क्रीक पर बयान दिया। साथ ही भारतीय सेना प्रमुख ने भी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।

S-400 Defence System
S-400 Defence System, Photo Credit: Google

S-400 Defence System: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का स्तर अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। मई में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद पड़ोसी देश कई बार गीदड़भभकी दे चुका है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाल ही में एक बार फिर उकसावे वाला बयान दिया है। वहीं, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों सर क्रीक क्षेत्र पर बड़ा बयान देकर पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी।

S-400 Defence System की नई खेप की खरीद से पहले राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था, ‘भारत की सीमाओं की रक्षा भारतीय सेनाएं और बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) मिलकर मुस्तैदी से कर रही है। अगर सर क्रीक इलाके में पाकिस्तान की ओर से कोई भी हिमाकत की गई तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है।’

मालूम हो कि सर क्रीक को बान गंगा के नाम से भी जाना जाता है। सर क्रीक का क्षेत्र गुजरात के कच्छ के रण और पाकिस्तान के बीच 96 किलोमीटर लंबा ज्वारीय मुहाना है। इस क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के मध्य काफी लंबे अरसे से विवाद का मुद्दा बना हुआ है। उधर, भारत आगामी कुछ दिनों में रूस के साथ एस-400 डिफेंस सिस्टम की नई खेप पर चर्चा हो सकती है।

इंडियन आर्मी चीफ बोले-‘अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में रहना चाहता है…’

उधर, भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, तो दुनिया के नक्शे से उसका नामो-निशान मिटा दिया जाएगा।’ आर्मी चीफ ने कहा, ‘इस बार हम कोई संयम नहीं बरतने वाले हैं। इस बार हम कुछ ऐसा करेंगे कि पाकिस्तान का भूगोल तक मिट सकता है। अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे में रहना चाहता है उसे आतंकवाद को बढ़ावा देने से रोकना होगा। अगर भगवान की इच्छा होगी तो जल्द ही उन्हें अवसर मिलेगा। ऑल द बेस्ट।’

एस-400 डिफेंस सिस्टम की नई खेप को लेकर जल्द हो सकती है भारत-रूस में डील

भारत का सबसे पुराना मित्र देश यानी रूस एस-400 डिफेंस सिस्टम की अगली खेप को जल्द ही इंडिया को सौंप सकता है। इस संबंध में भारतीय रक्षा मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी रूसी अधिकारियों के साथ अहम मुलाकात कर सकते हैं। ‘Hindustan Times’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अहम बैठक में रूस से 5 एस-400 डिफेंस सिस्टम को खरीदने या दोनों देश मिलकर बनाने पर विचार कर सकते हैं। भारत की इस कड़ी रणनीति की वजह से पाकिस्तान की हालत खराब हो सकती है। साथ ही भारत के सख्त रवैये से पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की चिंता भी बढ़ सकती है।

Exit mobile version